scriptMP Vidhan Sabha Election 2023 Polling centers webcasting monitoring will be done by Bhopal and Delhi | ऑनलाइन जुड़े रहेंगे मतदान केंद्र भोपाल और दिल्ली से होगी मॉनिटरिंग | Patrika News

ऑनलाइन जुड़े रहेंगे मतदान केंद्र भोपाल और दिल्ली से होगी मॉनिटरिंग

locationग्वालियरPublished: Oct 14, 2023 09:20:45 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए जिले की छह विधानसभा में 1659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 50 फीसदी मतदान केद्रों की वेब कास्टिंग (ऑनलाइन प्रसारण) किया जाएगा...

mp_vidhan_sabha_chunav_polling_booth_webcasting_monitoring_from_bhopal_delhi.jpg

MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए जिले की छह विधानसभा में 1659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 50 फीसदी मतदान केद्रों की वेब कास्टिंग (ऑनलाइन प्रसारण) किया जाएगा। अधिकारी मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठकर मतदान केंद्रों की निगरानी कर सकेंगे। साथ ही चुनाव आयोग भोपाल व दिल्ली में इन केंद्रों पर निगरानी रख सकेंगे। इसलिए भोपाल से वेंडर तय हो रहा है, जो केंद्र के अंदर कैमरा लगाएगा। कैमरे में मोबाइल सिम लगी होगी, जो कैमरे को इंटरनेट देगी। 2018 में संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर कैमरे लगाए गए थे, इस बार साधारण केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे से मतदान में पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा छह विधानसभा में 60 मतदान केंद्र आदर्श बनाने का फैसला लिया गया है। एक विधानसभा में दस रहेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.