मृगनयनी नार नवल रसिया...
- सराफा बाजार स्थित श्रीनाथजी हवेली पर छाक मनोरथ में ग्वाल बालों के साथ उत्सव मनाया ठाकुर जी ने

ग्वालियर. पुष्टि मार्ग में छाक मनोरथ का बड़ा महत्व है। शनिवार को सराफा बाजार स्थित श्रीनाथ जी की हवेली मंदिर मेंं छाक मनोरथ में ग्वाल बालों के साथ उत्सव करते हुए ठाकुर जी ने गोठ बाटी की। इस मौके पर फाग गायन भी हुआ।
श्री नाथ जी की हवेली मंदिर के मुखिया यमुनेश नागर ने बताया कि यहां बसंत पंचमी से प्रतिदिन ठाकुर जी भक्तों के साथ गुलाल से होली खेल रहे हैं। छाक मनोरथ में प्रभु के साथ उनकी ग्वाल मंडली मौजूद रहती है। इसमें सभी ग्वाल मंडली तरह-तरह के पकवान अपने साथ लेकर आते हैं। अपने पकवान वे ठाकुर जी को देते हैं औ प्रभु के मक्खन-मेवा खुद ले लेते हैं। इस अवसर पर यमुनेश नागर ने फाग गायन में जल भरूं के रीति जाउं ननदी कुंआ पे आसन जोगी को..., मृगनयनी नार नवल रसिया..., बृज की तोहे लाज मुकुट करे...आदि की प्रस्तुति दी। यहां उपस्थित सभी वैष्णवो ने जांझ, ढप, चंग आदि बजाए गए। छाक मनोरथ कार्यक्रम के दौरान बृजेश नागर, नितिन पारिख, त्रिलोकीनाथ व्यास आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज