ग्वालियरPublished: Jul 11, 2023 07:52:41 am
deepak deewan
पूर्व डीजीपी की रिश्तेदार मृतक छात्रा, सहेली को मारने आए थे हत्यारे,
ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में एक कोचिंग छात्रा का सरेआम मर्डर कर दिया गया। तीन लडक़ों ने बीच सडक़ पर गोलियां बरसाईं। कोचिंग से लौट रही 11 वीं की छात्रा की तीनों लडक़ों ने बेटी बचाओ चौराहे की सडक़ पर घेरकर हत्या कर दी। हत्यारे उसकी सहेली को मारने आए थे।