scriptशिल्प बाजार के मंच पर सजी संगीतमय शाम | Musical evening adorned on the stage of the craft market | Patrika News

शिल्प बाजार के मंच पर सजी संगीतमय शाम

locationग्वालियरPublished: Jan 17, 2021 12:10:19 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

चार घंटे तक चली प्रस्तुति में फरमाइसों को भी मौका

शिल्प बाजार के मंच पर सजी संगीतमय शाम

शिल्प बाजार के मंच पर सजी संगीतमय शाम

ग्वालियर.

शिल्प बाजार का रंगमंच शनिवार को बॉलीवुड के सुनहरे गीतों से गूंज उठा। मौका था शहर के सिंगर संजय धूपर के सिंगिंग परफॉर्मेंस का। उन्होंने देशभक्ति गीत, भजन और रोमांटिंग गीतों की एकल प्रस्तुति देकर मेले में आए सैलानियों के अंदर जोश भर दिया। चार घंटे की लगातार प्रस्तुति ने सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। उल्लेखनीय है कि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 50 शिल्पी शामिल हुए हैं।


मैं जट यमला पगला दीवाना…
उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत रफी साहब के बड़ी दूर से आये हैं… से की। इसके बाद चौदहवी का चांद हो… सुनाकर वाहवाही लूटी। बढ़ते हुए क्रम में छू लेने दो नाजुक होठों को…, चले थे साथ मिल के… गीतों को आवाज दी। उपस्थित दर्शकों की फरमाइश पर शिरडी वाले साईं बाबा…, पर्दा है पर्दा…, बदन पे सितारे लपेटे हुए…, मैं जट यमला पगला दीवाना…, यारी है ईमान मेरा… गीत अपने जबरदस्त अंदाज में पेश किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो