ग्वालियर

ट्रक में ले जा रहे थे सरसों, पुलिस ने पकड़ा इतने हजार का जुर्माना

अवैध तरीके से परिवहन कर ले मुरैना ले जाने के लिए ट्रक में भरी जा रही सरसों को तहसीलदार अशोक गोवडिय़ा ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। सैमई रोड मंडी विजयपुर स्थित विनोद पुत्र नारायण सिंघल के गोदाम से अवैध परिवहन किया जा रहा था।

ग्वालियरDec 14, 2019 / 07:00 pm

रिज़वान खान

ट्रक में ले जा रहे थे सरसों, पुलिस ने पकड़ा इतने हजार का जुर्माना

ग्वालियर . अवैध तरीके से परिवहन कर ले मुरैना ले जाने के लिए ट्रक में भरी जा रही सरसों को तहसीलदार अशोक गोवडिय़ा ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। सैमई रोड मंडी विजयपुर स्थित विनोद पुत्र नारायण सिंघल के गोदाम से अवैध परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार अशोक गोवडिय़ा ने इस मामले में 34 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है।
अवैध परिवहन कर सरसों ले जाई जाने की सूचना मिलने पर तहसीलदार अशोक गोवडिय़ा, नायब तहसीलदार राकेश वर्मा, रेखा कुशवाह, मंडी सचिव एसपी सारस्वत के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक सहित माल पकड़ लिया। इस दौरान व्यापारी बिना टैक्स व कागज के सरसों लोड करा रहा था। इस कार्रवाई के बाद व्यापारी विनोद सिंघल ने तहसीलदार को आवेदन देकर प्रकरण का निराकरण करने की गुहार लगाई है।

वेयरहाउस का शटर तोड़कर डेढ़ लाख की मसूर चोरी
जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ोरा स्थित कोटा-झांसी रोड किनारे गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि रावत वेयर हाउस की शटर तोड़कर चोर मसूर से भरे 120 कट्टे चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत डेढ़ रुपए बताईजा रही है, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Home / Gwalior / ट्रक में ले जा रहे थे सरसों, पुलिस ने पकड़ा इतने हजार का जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.