3300 वर्ग किलोमीटर के जंगल में 123 प्रकार के पेड़, हर वर्ष घट रहा हरियाली का घनत्व
ग्वालियरPublished: May 26, 2023 10:38:19 pm
-वर्ष 2021 में आई रिपोर्ट में दी थी वन संरक्षित करने की सलाह
-कटाई छंटाई पर प्रतिबंध के बाद से गिनती में भी हो रही लापरवाही


3300 वर्ग किलोमीटर के जंगल में 123 प्रकार के पेड़, हर वर्ष घट रहा हरियाली का घनत्व
श्योपुर। 6603 वर्ग किलोमीटर के जिले में 3300 वर्ग किलोमीटर से अधिक जंगल है। इसमें से 748 वर्ग किलोमीटर कूनो नेशनल पार्क के लिए रिजर्व है। दो भागों में बटे इस जंगल में 123 प्रकार के पेड़ और 71 प्रकार की झाडिय़ां पंजीकृत की गई थीं। अब इस जंगल में 16.9 की कमी आ गई है। कम हो रहे इस जंगल को बचाने के लिए इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट की रिपोर्ट में सलाह भी दी थी और वनों के घनत्व के कम होने की वजह से पर्यावरण पर होने वाले असर को लेकर चिंता भी जताई थी। इसके बाद भी वनों को बचाने के लिए पुख्ता उपाय नहीं किए गए हैं। वनों के कम होने का असर तापमान पर भी पड़ रहा है।