लाखों की सडक़ो पर गिट्टी डालकर छोड़ा
ग्वालियरPublished: Jul 16, 2023 09:08:11 pm
लाखों की सडक़ो पर गिट्टी डालकर छोड़ा


लाखों की सडक़ो पर गिट्टी डालकर छोड़ा
ग्वालियर. शहर में लाखों की लागत से सडक़े बनाई जा रही है। लेकिन कुछ सडक़े आधी अधूरी छोड़ दी गई है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ बनाने के लिए पुरानी सडक़ों से मिट्टी हटाकर वहां पर गिट्टी आदि डालकर उसे बनाने लायक की दी, लेकिन अब बीच में ही काम बंद कर दिया। इसके चलते दीनदयाल नगर के लोग काफी परेशान हो रहे है। यहां की लगभग पांच से छह सडक़ों पर सडक़ बनना है। इसके लिए गिट्टी बिछाकर उसे एक सा कर दिया गया। इस काम में लगभग सात से आठ दिनों तक तो काम में तेजी आई। लेकिन उसके बाद काम की रफ्तार धीमी हुई और अब काफी समय से काम बंद हो चुका है। इसके चलते लोग अब परेशान हो रहे है। बारिश से पहले काम की शुरुआत हुई तो लोगों को लगा चलो अब इस बार सडक़ सीमेंट वाली मिल जाएगी। लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार की बदौलत काम आधा ही होकर बंद कर दिया गया । अब यहां के लोगों का कहना है कि आखिर फरियाद सुनने वाला भी यहां पर कोई नहीं है।
कुछ सडक़े हुई पक्की
यहां पर कई सडक़े अभी हाल ही में पक्की बनाई गई है। जिसमें से कुछ को छोड़ दिया गया है। अगर बाकी कीसडक़े भी पूरी तैयार हो जाए तो लोगों को परेशानी से बचाया जा सकता है।
इनका कहना है
सडक़ का काम बीच में ही बंद कर दिया गया हैै। इसके बारे में संबंधित से चर्चा करके काम को शुरु कराया जाएगा।
राजेश भदौरिया, सहायक वार्ड ऑफीसर