गर्मी का ऐसा सितम, घर के बाहर लगे कूलर भी हो रहे चोरी सेवानगर क्षेत्र में नलों से पानी बर्बाद होने पर पीएचई अधिकारी विष्णुपाल को फटकार लगाते हुए तत्काल नलों में टोटी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन ने बताया कि नलों में गंदा पानी आ रही है इस पर आयुक्त द्वारा तत्काल लाइन चेक करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद आयुक्त द्वारा इंटक मैदान का निरीक्षण कर गंदगी मिलने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
अब लक्षण के साथ आने लगे संक्रमित, एक साथ 6 पॉजिटिव केस मिले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप निरीक्षण के दौरान सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने व ट्रीटेड होने वाले पानी का उपयोग निरंतर डिवाइडर धुलाई, सडकों की धुलाई, पार्कों व डिवाइडर पर सिंचाई में करने के लिए कहा गया। निरीक्षण में अपर आयुक्त अतेन्द्र ंिसह गुर्जर, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी कार्यशाला शैलेन्द्र सक्सैना, सहायक यंत्री लल्लन सेंगर सहित अन्य उपस्थित रहे।