आउटसोर्स घोटाले की जांच पर सदन में हंगामा, सिंधिया पर टिप्पणी की तो भडक़ा विपक्ष
ग्वालियरPublished: May 25, 2023 11:29:34 pm
निगम परिषद में दोनों दल के पार्षद बोले स्वच्छता में हुआ है करोड़ों का खेल


आउटसोर्स घोटाले की जांच पर सदन में हंगामा, सिंधिया पर टिप्पणी की तो भडक़ा विपक्ष
ग्वालियर। अध्यक्ष जी, एयरपोर्ट के पास सोहनपूर पर नाला का निर्माण होना है, इस नाले के निर्माण प्रस्ताव की फाइल जब आयुक्त ने एमआईसी के पास पहुंचाई तो सदस्यों ने फाइल करने से मना कर दिया। बाद में विधायक व एमआईसी सदस्य ने निगमायुक्त को ब्लैकमेल करते हुए कहा कि उस फाइल पर साइन के बदले आपको हमारी भी एक फाइल की स्वीकृति करनी होगी। यह आरोप गुरुवार को विपक्ष में बैठे भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास,जीतेंद्र मुदगल व अनिल ने लगाए तो सत्ता पक्ष में बैठे सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।