स्वच्छता सर्वेक्षण का सर्वे कार्य पूरा होने से पहले गायब हुए डस्टबिन
ग्वालियरPublished: Sep 30, 2023 10:51:13 pm
डेढ़ करोड़ की लागत से खरीदे गए थे 26 टूविनइन डस्टबिन


स्वच्छता सर्वेक्षण का सर्वे कार्य पूरा होने से पहले गायब हुए डस्टबिन
ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को साफ सफाई में बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन शाखा यएसबीएम शाखाद्ध की ओर से करीब डेढ़ की लागत से 2600 ट्विन बिन डस्टबिन खरीदे गए। बाद में इन डस्टबिन को शहर के विभिन्न चौराह व स्थानोंए आमजनए दुकानदारों व व्यापारियों को बांटे गए। लेकिन निगम के जिम्मेदारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए डस्टबिनों पर ध्यान नहीं दिए जाने से यह ट्विन बिन डस्टबिन अब शहरभर में कहीं भी नजर ही नहीं आ रहे है। जबकि शहर में अभी भी गार्बेज फ्री सिटी और सफाई सुरक्षा मित्र का सर्वे करने के लिए केंद्रीय दल की टीम को आना है। लेकिन उससे पहले यह ट्विन बिन डस्टबिन ही गायब हो गए है।