script

ग्वालियर में तोड़े जा रहे खून-पसीने की कमाई हुई मेहनत से बने आशियाने, लोगों की आंखों में आंसू और बेबसी

locationग्वालियरPublished: May 10, 2019 12:11:21 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

ग्वालियर में तोड़े जा रहे खून-पसीने की कमाई हुई मेहनत से बने आशियाने, लोगों की आंखों में आंसू और बेबसी

nagar nigam take action against encroachment on government land

ग्वालियर में तोड़े जा रहे खून-पसीने की कमाई हुई मेहनत से बने आशियाने, लोगों की आंखों में आंसू और बेबसी

ग्वालियर। शताब्दीपुरम में अवैध निर्माण ढहाने के लिए नगर निगम और जीडीए की टीम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को फिर पहुंची। मदाखलत अमले ने चिन्हित किए गए सभी 10 मकान तोड़ दिए। कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल तैनात होने के कारण कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान जीडीए द्वारा बताए गए मकानों के अलावा एक अन्य मकान को तोडऩे पर नगर निगम और जीडीए के अधिकारियों में बहस हो गई, इस पर एसडीएम ने दोनों को फटकार लगाते हुए चुप रहने के लिए कहा।

शताब्दीपुरम के फेस-3 के एफ ब्लॉक में बिना अनुमति बनाए जा रहे भवनों को ढहाने के लिए नगर निगम और जीडीए अधिकारियों की टीम मंगलवार को भी गई थी, इस दौरान उन्हें भवन स्वामियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने पथराव कर अधिकारियों की गाडिय़ों के कांच तोड़ दिए और सभी को भागने पर मजबूर कर दिया था, इसलिए गुरुवार को नगर निगम और जीडीए अधिकारी पहले थाने पहुंचे, फिर पुलिस बल एवं एसडीएम पुष्मा पुषाम के साथ मौके पर पहुंचे। मदाखलत अमले ने सभी मकानों को गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम सिटी प्लानर जेएस जादौन और जीडीए कार्यपालन यंत्री सुभाष सक्सेना में बहस हो गई। दरअसल, सिटी प्लानर जादौन का कहना था कि जीडीए ने जो पत्र दिया था उसके अनुसार ही नगर निगम ने कार्रवाई की, तभी सक्सेना कहने लगे कि जीडीए ने तो सिर्फ पत्र लिखकर कहा था कि यह लोग बिना अनुमति के भवन निर्माण कर रहे हैं, इन पर निगम को जो कार्रवाई करनी हो करे, हमने कोई कार्रवाई के लिए नहीं कहा था, इस पर वहां खड़ीं एसडीएम पुष्पा पुषाम भडक़ गईं और दोनों को फटकार लगाते हुए शांत रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह ऑफिस की चर्चा है, इसे यहां क्यों कर रहे हो। कार्रवाई के दौरान मदाखलत नोडल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी महेन्द्र शर्मा, क्षेत्रीय भवन अधिकारी सुरेन्द्र यादव, भवन निरीक्षक अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

जीडीए के पत्र के अलावा भी तोड़े मकान
शताब्दीपुरम के फेस-3 एफ सेक्टर में जीडीए ने जिन मकानों की सूची निगम को सौंपी थी, निगम ने उसके अलावा भी मकानों की दीवारें तोड़ दीं। इस पर उन घरों के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने विरोध किया और भवन की अनुमति के लिए आवेदन देने की बात कही, जिसके बाद टीम वापस लौट आई।

nagar nigam take action against encroachment on government land
निगम और जीडीए अधिकारियों से चर्चा करतीं एसडीएम।

ट्रेंडिंग वीडियो