scriptnagar nigam thekedar and parshad fight | सडक़ों का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त के सामने पाषर्द पति व ठेकेदार ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप | Patrika News

सडक़ों का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त के सामने पाषर्द पति व ठेकेदार ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

locationग्वालियरPublished: Sep 21, 2023 11:36:53 pm

Submitted by:

monu sahu

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह वार्ड 21 व 25 का‌ निरीक्षण किया‌‌।

सडक़ों का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त के सामने  पाषर्द पति व ठेकेदार ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
सडक़ों का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त के सामने पाषर्द पति व ठेकेदार ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
ग्वालियर। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की शिकायतें होने पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह वार्ड 21 व 25 का‌ निरीक्षण किया‌‌। निरीक्षण के दौरान वार्ड 25 शीतला कालोनी में पार्षद पति संजय परमार ने आयुक्त से गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की बात कही, इस पर निगमायुक्त ने तत्काल ठेकेदार अजय से जवाब मांगा तो ठेकेदार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा है और आप जांच करा लें। इसके साथ ही उन्होंने पार्षद पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाने की बात कही। जिस पर निगमायुक्त ने लिखित शिकायत देने के लिए कहा, हालांकि शाम तक ठेकेदार ने लिखित में कोई भी शिकायती आवेदन नहीं दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.