scriptnagar nigam water plus team gwalior | वाटर प्लस सर्वे करने के लिए आई टीम, पांच दिन शहर में करेगी निरीक्षण | Patrika News

वाटर प्लस सर्वे करने के लिए आई टीम, पांच दिन शहर में करेगी निरीक्षण

locationग्वालियरPublished: Aug 17, 2023 10:29:38 pm

Submitted by:

monu sahu

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए वाटर प्लस का सर्वे बुधवार से शूरू हो गया है।

nagar nigam water plus team gwalior
वाटर प्लस सर्वे करने के लिए आई टीम, पांच दिन शहर में करेगी निरीक्षण
ग्वालियर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए वाटर प्लस का सर्वे बुधवार से शूरू हो गया है। सुबह दिल्ली से‌ 1250 अंक के वाटर प्लस घटक का सर्वे करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया (क्यूसीआइ) के दो सदस्यीय दल ने दोपहर दो बजे से सर्वे की शुरूआत की। दल में शामिल अनिकेत और संजय ने शहर के सुलभ शौचालयों का बारीकी से निरीक्षण कर सर्वेक्षण के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दल ने बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय, रेलवे स्टेशन स्थित सुलभ शौचालय, निमबा जी की खो स्थित शौचालय, पुरानी छावनी स्थित शौचालय व लक्ष्मीगंज शौचालय का निरीक्षण किया और सुलभ शौचालयों में पर तैनात कर्मचारियों से वाटर प्लस को लेकर सवाल-जवाब भी किए। हालांकि टीम में शामिल दोनों ने अन्य किसी व्यक्ति से बातचीत नहीं की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.