ग्वालियर

VIDEO : पूर्व मंत्री ने बांटी राशन सामग्री, समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

narottam mishra distribute grocery packet in datia vidhansabha : जिसके चलते वे आज नगर परिषद बड़ौनी के कुछ क्षेत्रों में पहुंचे थे। इस दौरान विधायक मिश्रा को घेरकर उनके समर्थक खड़ रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया गया।

ग्वालियरApr 12, 2020 / 04:35 pm

Gaurav Sen

narottam mishra distribute grocery packet in datia vidhansabha

दतिया। लॉक डाउन के चलते राशन के लिए परेशान हो रहे लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए पूर्व मंत्री व दतिया के विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा राहत सामग्री लेकर अपने विधानसभा के क्षेत्रों में गए और वहां जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए। पिछले कई दिनों से नरोत्तम मिश्रा द्वारा अपनी विधानसभा में लगातार राशन उपलब्ध जरूरत मंद लोगों को कराया जा रहा है। जिसके चलते वे आज नगर परिषद बड़ौनी के कुछ क्षेत्रों में पहुंचे थे। इस दौरान विधायक मिश्रा को घेरकर उनके समर्थक खड़ रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया गया।

click for Video : –

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2549015305363516&id=1705750123023376

 

मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और दतिया विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा नगर परिषद बड़ौनी के वार्ड 15 के ग्राम छता, न एवं सतारी पहुंचे। वहां उन्होंने गरीबों के बीच राशन बांटा, सेनेटाइजर से उनके हाथ धुलवाए एवं मास्क व साबुन उपलब्ध करवाए एवं लोगों को सामाजिक दूरी का महत्व समझाया। इस दौरान मिश्रा समर्थकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। राशन सामग्री बांटने के लिए ग्राम वासियों के लिए खुले मैदान में गोले बनाकर उसमें बिठाया गया और फिर सभी को पैकेट दिए गए। लेकिन विधायक मिश्रा के साथ मौजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया वे सब एक उन्हें घेरे हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग अपने मोबाइल में फोटो खींचते भी नजर आ रहे हैं। वहीं नरोत्तम मिश्रा के साथ दतिया नपाध्यक्ष सावित्री सूत्रकार, सीएमओ राघवेंद्र सिंह पालिया, भाजपा नेता मुकेश बेडऱ, जनपद सीईओ गिरिराज दुबे, सहित अधिकारी एवं भाजपा नेताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

वहीं दतिया जिले की ग्राम पंचायत मुरेरा में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये ग्राम की सरपंच अरूणा समाधिया द्वारा ग्राम में जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों को राशन सामग्री व मास्क का वितरण किया। पूरे ग्राम को सेनेटाइज कराया गया व ग्राम पंचायत के अंदर दीवार लेखन कार्य भी कराया गया है। सभी ग्राम वासियों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के उपाय भी बताये।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.