ग्वालियरPublished: Mar 22, 2023 02:14:18 pm
Ashtha Awasthi
झेलम, मालवा और अंडमान में लंबी वेटिंग.....
ग्वालियर। चैत्र नवरात्र बुधवार से आरंभ हो गए हैं। पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने लिए जा रहे हैं। इससे ट्रेनों में भारी भीड़ है और जम्मू जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। यह स्थिति एसी के साथ स्लीपर कोचों में भी बनी हुई है। वहीं नवरात्र के बाद भी इस रूट की ट्रेनों में जून तक लंबी वेटिंग दिख रही है। क्योंकि स्कूलों की छुट्टियां हो जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए जाते हैं। ग्वालियर से वैष्णो देवी के लिए मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस और हिमसागर एक्सप्रेस जाती है। इन सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग होने से कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। इसके कारण कई लोग अब दिल्ली पहुंचकर वैष्णो देवी जाने का मन बना रहे हैं।