scriptग्रुप मुख्यालय में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर | NCC cadets shoot at 50 meters away from point 22 rifle | Patrika News

ग्रुप मुख्यालय में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

locationग्वालियरPublished: May 22, 2019 08:03:11 pm

Submitted by:

Harish kushwah

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैंप कमांडेंट कर्नल राजबीर सिंह के नेतृत्व में ग्वालियर चंबल संभाग के 500 एनसीसी कैडेट्स ट्रेनिंग ले रहे हैं।

ncc camp

ncc camp

ग्वालियर. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैंप कमांडेंट कर्नल राजबीर सिंह के नेतृत्व में ग्वालियर चंबल संभाग के 500 एनसीसी कैडेट्स ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कैंप कमांडेंट कर्नल जूलियन देवादोस के निर्देशन में फायरिंग रेंज में 48 एनसीसी कैडेट्स ने उमंग, जज्बे और उत्साह के साथ .22 राइफ ल से 50 मीटर दूर टारगेट को भेदकर अपने कौशल का परिचय दिया। इसके अलावा कुछ कैडेट्स ने अर्ली मॉर्निंग योगा व मेडिटेशन किया। इस दौरान कैडेट्स को बताया गया कि शरीर, मन व मस्तिष्क जब पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे, तभी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होगा।
कैडेट्स ने समझी भर्ती प्रक्रिया

एसएम तुलसीराम गौतम द्वारा आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी गई। आर्मी सैनिक और आर्मी कमीशन अफ सर के लिए क्या-क्या शारीरिक व एकेडमिक योग्यताएं हैं? इन आवेदकों की आयु सीमाएं क्या होनी चाहिए आदि के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण में कैप्टन एचएन हाड़ा, एसओ यूके तिवारी, एसओ धर्मपाल सिंह बघेल, एसएम मंजीत सिंह, टीओ कामिनी चौहान, एफ ओ खिलान सिंह, जीसीआई डौली, सूबेदार आरके यादव आदि प्रशिक्षक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो