ग्वालियर

लापरवाही ऐसी कि पार्क को ही बना दिया कचरा घर

नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण ही पार्क और संजय गांधी की प्रतिमा बदहाली की ओर पहुंचती जा रही है। लापरवाही ऐसी कि पार्क को कचरा स्थल बनाकर उसमें कचरा फैला जा रहा है

ग्वालियरDec 06, 2019 / 08:35 pm

राजेश श्रीवास्तव

लापरवाही ऐसी कि पार्क को ही बना दिया कचरा घर

ग्वालियर. नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण ही पार्क और संजय गांधी की प्रतिमा बदहाली की ओर पहुंचती जा रही है। लापरवाही ऐसी कि पार्क को कचरा स्थल बनाकर उसमें कचरा फैला जा रहा है। संजय कॉम्पलेक्स शहर के नामी कॉम्पलेक्स में शामिल है, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में दुकानें बनी हुई हैं। कॉम्पलेक्स के ठीक पीछे ही पार्क बनाया गया, जिसे संजय गांधी का नाम दिया गया है, साथ ही उनकी प्रतिमा भी लगवाई गई है। जहां पर कुछ खास मौके पर ही जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं और फूल माला पहनाकर निकल आते हैं। लेकिन अन्य दिनों में उनकी प्रतिमा और पार्क की देखभाल किए जाने के संबंध में जिम्मेदारों द्वारा कोई सुध तक नहीं ली जाती है।
अस्थाई दुकानदारों का कब्जा

ऐसे में पार्क में गंदगी पसरी रहती है। जबकि कुछ माह पूर्व ही पार्क और प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराया गया था। क्योंकि प्रतिमा पूरी तरह से खंडित होती जा रही थी, साथ ही पार्क भी अपना अस्तित्व खोता जा रहा था। इसके अलावा पार्क के समीप ही अस्थाई दुकानदारों का कब्जा बना रहता है जो कि पार्क के चारो ओर खड़े हो जाते हैं। ऐसे में यहां पर आने वाले लोगों को पार्क दिखाई ही नहीं देता है। इसके अलावा सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण शाम होते ही आसामाजिक तत्वों का जमघट भी लगने लगता है। जो कि पार्क में ही बैठकर गंदगी फैलाते हैं। कई बार तो शराब यहां पर शराब का सेवर कर खाली बोतलें भी पार्क में ही छोडकऱ चले जाते हैं। जिन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं रहता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.