scriptNew team will start medical help service, free medical bank equipment | नई टीम करेगी मेडिकल हेल्प सेवा की शुरूआत | Patrika News

नई टीम करेगी मेडिकल हेल्प सेवा की शुरूआत

locationग्वालियरPublished: Feb 20, 2023 11:17:47 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

- दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर का शपथ ग्रहण एवं परिवारिक मिलन समारोह

नई टीम करेगी मेडिकल हेल्प सेवा की शुरूआत
नई टीम करेगी मेडिकल हेल्प सेवा की शुरूआत
ग्वालियर. दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर का शपथ ग्रहण एवं पारिवारिक मिलन समारोह कंपू स्थित महावीर भवन में हुआ। शपथ अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव विनय जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष अनुपम चौधरी, अध्यक्ष शीतल जैन, सचिव अम्बरीश जैन, कोषाध्यक्ष गगन जैन, ग्रीटिंग चेयरमेन रूपेश जैन, विजय जैन, पलाश जैन, पंकज जैन, संयुक्त अध्यक्ष राजमल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि जैन, उपाध्यक्ष संजय जैन, डॉ.विकास जैन, सीए रश्मि जैन, सुधीर जैन, संयुक्त महासचिव कपिल चौधरी, संयुक्त सचिव आशीष जैन, संयुक्त कोषाध्यक्ष अमित जैन, सह सचिव जितेन्द्र जैन अमित जैन, सह कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंघई, धार्मिक सचिव राजुल जैन, सांस्कृतिक सचिव श्वेता जैन, सह सांस्कृतिक सचिव हिमानी जैन को शपथ अधिकारी विनय जैन ने शपथ दिलवाई। वहीं नवीन सदस्यों को भी शपथ दिलवाकर संस्था में शामिल किया गया। संस्था के नवीन शीतल जैन ने बताया कि कोरोना से हुई त्रासदी को देखते हुए हमारी नवीन टीम मेडिकल क्षेत्र में अनूठे कार्य किए और अब नवीन निर्णय लिया है कि मेडिकल हेल्प सुविधा को शीघ्रता से प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें किसी भी समाज के व्यक्ति को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास करेगें। वहीं संस्था के की ओर से संचालित नि:शुल्क मेडिकल उपकरण बैंक में भी अन्य आधुनिक उपकरणों की बढ़ोतरी की जायेगी। संस्था की ओर से शहर में मोक्ष वाहिनी एवं डीप फीजर का संचालन भी किया जाता है। कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला, राष्ट्रीय अतिरिक्त संयुक्त महासचिव आशीष जैन, अनिल शाह, पारस जैन, अनिल जैन, विनोद चौधरी, विमल जैन, ललित जैन आदि मौजूद थे। भगवान महावीर स्वामी की प्रार्थना का गायन राजमल जैन ने एवं मंगलाचरण की नृत्य की प्रस्तुति प्रियंका जैन, नीता जैन ने दी। स्वागत नृत्य मिनी जैन, आकांक्षा जैन, निधि चौधरी एवं अंजू जैन ने किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.