scriptलोन लेने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही ठगी | new way internet fraud in gwalior | Patrika News

लोन लेने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही ठगी

locationग्वालियरPublished: Oct 04, 2019 04:20:31 pm

Submitted by:

monu sahu

गरीबों को झांसा देकर बैंक खातें में डलवाते थे ठगी की रकम

new way internet fraud in gwalior

लोन लेने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही ठगी

ग्वालियर। शहर में शुक्रवार की सुबह एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे सुनने के बाद आमजन सहित अधिकारी भी हैरान है कि आखिर यह सब कैसे हो जाता है। दरअसल शुक्रवार की दोपहर को पुलिस ने गऱीबों को झांसा देकर पहले बैंक खाते खुलवाकर उनमें ठगी की रक़म डलवाने वाले गिरोह को पकड़ा। पकड़े गए गिरोह में दो युवक और एक महिला है। ठाटीपुर और क्राइम ब्रांच की यह संयुक्त कार्रवाई है।
151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा लेकर रामगढ़ माता मंदिर पहुंचे भक्त, ऐसी है मां की महिमा

पुलिस के अनुसार सोनू राजे, विकास राजे और सोमवती जाटव सभी निवासी थाटीपुर को गिरफ्तार किया है। यह गरीबों को लोन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर अपने बैंक अकाउंट में जमा कर रहे थे और बाद में उन्हें लोन न मिलने की बात कहकर मना कर देते थे। पुलिस ने इन ठगों से 30000 रुपए भी बरामद किए है। पकड़े गए इन ठगों से पुलिस पुछताछ कर रही है।
प्रदेश के इस मेडिकल कॉलेज में आया रैगिंग का मामला, छात्रों और डॉक्टरों में हडक़ंप

लोन दिलवाने के नाम पर करते थे ठगी
पकड़े गए सोनू राजे, विकास राजे और सोमवती जाटव ने पुलिस को बताया कि वह पहले गरीब लोगों को अपनी बातों में फंसाते थे फिर उन्हें लोन दिलवाने के नाम पर उनसे अपने खातों में रुपए डालने के लिए कहते थे। जब खातों में रुपए आ जाते थे तो वह लोन आने की बात कहकर उन्हें टरकाते रहते थे और बाद में फिर लोन न मिलने की बात कह देते थे। पुलिस ने इन ठगों से तीस हजार रुपए भी बरामद किए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो