scriptजीवाजी यूनिवर्सिटी की खबरें… बीएड-एमएड परीक्षा के लिए बनाए सेंटर | News of Jivaji University ... Center for B.Ed-M.Ed Examination | Patrika News

जीवाजी यूनिवर्सिटी की खबरें… बीएड-एमएड परीक्षा के लिए बनाए सेंटर

locationग्वालियरPublished: Feb 16, 2020 12:43:53 am

जीवाजी विश्वविद्यालय ने बीएड-एमएड इंटिग्रेटेड फस्र्ट सेमेस्टर (दिसंबर 2019) और बीए-बीएड, बीएससी-बीएड सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर (जून 2019) की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों का चयन कर लिया है। परीक्षा भवन के अलावा मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, भिंड और ग्वालियर के कॉलेजों में भी सेंटर बनाए हैं।

jiwaji univercity

जीवाजी यूनिवर्सिटी की खबरें… बीएड-एमएड परीक्षा के लिए बनाए सेंटर

ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय ने बीएड-एमएड इंटिग्रेटेड फस्र्ट सेमेस्टर (दिसंबर 2019) और बीए-बीएड, बीएससी-बीएड सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर (जून 2019) की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों का चयन कर लिया है। परीक्षा भवन के अलावा मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, भिंड और ग्वालियर के कॉलेजों में भी सेंटर बनाए हैं।
यहां बने हैं सेंटर
जीवाजी विश्वविद्यालय परीक्षा भवन, आदित्य कॉलेज बरौआ, रामदेवी कॉलेज बानमोर, वीणा वादिनी टीचर ट्रैनिंग कॉलेज ,एमपीएस एजुकेशन कॉलेज,प्रैस्टन कॉलेज ग्वालियर, शासकीय पीजी कॉलेज दतिया, मां पीतांबरा कॉलेज भांडेर, शासकीय एमजेएस पीजी कॉलेज, पातीराम शिवहरे कॉलेज, श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ एजुकेशन भिंड, शासकीय कॉलेज मुरैना, श्री नारायण कॉलेज ऑफ एजुकेशन पोरसा, शासकीय पीजी कॉलेज, सोनाली कॉलेज गुना, शासकीय कॉलेज, एचआईटीटी कॉलेज राघौगढ़, शाासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर, टीएमएस इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज इच्छापुरा श्योपुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
स्नातक परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ी
मार्च-अप्रैल में होने वाली बीए, बीकॉम और बीएससी थर्ड ईयर की परीक्षाओं के फार्म भरने के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय ने तिथि घोषित कर दी है। विवि के निर्देश के अनुसार अब छात्र 20 फरवरी तक फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा बीए,बीकॉम, बीएससी होमसाइंस के सैकंड और थर्ड ईयर के छात्रों के प्रैक्टिकल मार्क 29 फरवरी तक ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सात मार्च तक हार्ड कॉपी जमा कर दी जाए। सभी कॉलेजों को दिए निर्देशों में यह भी कहा गया कि ऑफ लाइन अंक तभी स्वीकार किए जाएंगे जबकि ऑनलाइन अंक अपलोड कर दिए गए होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो