scriptराष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे भरे नहीं, स्पीड ब्रेकर बना दिए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना | no pits on national highway, made speed breaker, disregard of supreme | Patrika News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे भरे नहीं, स्पीड ब्रेकर बना दिए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना

locationग्वालियरPublished: Mar 08, 2019 07:47:20 pm

Submitted by:

Rahul rai

सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर न गड्ढे हों, न ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं

national highway

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे भरे नहीं, स्पीड ब्रेकर बना दिए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना

ग्वालियर। ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह गड्ढे हैं, पुरानी छावनी से गोला का मंदिर तक वाहन चालकों को बहुत मुश्किल होती है, इसके बाद भी उन्हें पूरा टोल टैक्स देना पड़ता है। उधर गोला का मंदिर से आगे धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास स्पीड ब्रेकर भी बना दिए गए हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर न गड्ढे हों, न ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। ग्वालियर से फूप तक करीब 112 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पांच साल पहले तैयार किया गया था, इस पर मालनपुर और फूप के नजदीक टोल प्लाजा बनाया गया है।
इस मार्ग पर वाहन चालक संकरी सडक़ और गड्ढों के कारण हादसों का शिकार हो जाते हैं। मार्ग पर 25 साल तक सुधार कार्य करने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की है, जो हर रोज तीन से चार लाख रुपए टोल टैक्स वसूल रही है। शर्तों के मुताबिक निर्माण एजेंसी द्वारा हर साल टोल टैक्स में वृद्धि कराई जा रही है, लेकिन शर्त में उल्लेख सुगम सडक़ परिवहन पर फोकस नहीं किया जा रहा है।
पुरानी छावनी से गोला का मंदिर तक सडक़ खराब
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह सडक़ टूटी है। पुरानी छावनी से गोला का मंदिर तक सडक़ पिछले डेढ़ साल से तैयार नहीं हो सकी है। भिंड सीमा में बरहद, मेहगांव, फूप क्षेत्र के आसपास कई जगह सडक़ उखड़ी हुई है। यहां डामर डालकर गड्ढों को बंद कर दिया जाता है, जिससे सडक़ पुन: उखड़ जाती है। 112 किलोमीटर लंबी सडक़ में करीब 18 किलोमीटर सडक़ पर गड्ढे हैं।
दुर्घटना प्वॉइंट पर नहीं लगे संकेतक
शहरी क्षेत्र में कई जगह सडक़ उखड़ी है। मोड़ हो या फिर कॉलोनी, अन्य सडक़ें जुड़ती हैं जो दुर्घटना का कारण बनती हैं। इस सडक़ पर मलगढ़ा, जलालपुर चौराहा, तलवार वाले हनुमान मंदिर, कुंज विहार कॉलोनी, पिंटो पार्क, धर्मवीर पेट्रोल पंप, वायु सेना क्षेत्र के नजदीक दुर्घटनाओं से बचाने के लिए संकेतक लगाए जाने चाहिए, इन्हें लगाने में एमपीआरडीसी के अफसर रुचि नहीं ले रहे हैं।
स्पीड ब्रेकर क्यों बनाए जानकारी ले रहा हूं
मैंने 28 फरवरी को ज्वॉइंनिंग ली है। सडक़ का निरीक्षण करूंगा। गोला का मंदिर के पास बने स्पीड ब्रेकर नगरीय प्रशासन की ओर से बनाए गए हैं, यह क्यों बनाए गए, इसकी जानकारी ले रहा हूं।
आरसी मिश्रा, प्रबंधक, चंबल संभाग, एमपीआरडीसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो