scriptसड़क बनने के बाद भी आने जाने के लिए रास्ता नहीं | No road to come even after the road is built | Patrika News

सड़क बनने के बाद भी आने जाने के लिए रास्ता नहीं

locationग्वालियरPublished: Nov 26, 2020 01:16:26 am

हजीरा से चार शहर का नाका चौराहा तक की 800 मीटर सड़क करीब 6 माह पहले ही बनाई गई है। इस सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। करीब 50 फीट की इस सड़क का एक साइड का हिस्सा करीब 6 माह पहले बनकर…

cms_3

सड़क बनने के बाद भी आने जाने के लिए रास्ता नहीं

ग्वालियर. हजीरा से चार शहर का नाका चौराहा तक की 800 मीटर सड़क करीब 6 माह पहले ही बनाई गई है। इस सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। करीब 50 फीट की इस सड़क का एक साइड का हिस्सा करीब 6 माह पहले बनकर तैयार हो गया था, वहीं दूसरी साइड की सड़क अभी कुछ दिनों पूर्व ही बनकर तैयार हुई है, लेकिन जो सड़क बाद में बनी है उस सड़क पर अभी यातायात शुरू नहीं हो सका है, जिससे चार शहर का नाका चौराहा से आने वाले और जाने वाले वाहन एक साइड की सड़क से ही आते-जाते हैं। एक साइड की सड़क ही आवागमन के खुली होने के कारण अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी साइड की सड़क पर लोगों ने अपने वाहन खड़े कर रखे हैं जिसे वजह से यह सड़क आवागमन के लिए उपयोग नहीं हो पा रही है। इसके अलावा सड़क पर ही दुकानदारों के टू-व्हीलर भी खड़े रहते हैं, जिससे सड़क बनने का लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा है। वहीं जो दूसरी साइड की सड़क आवागमन के लिए खुली हुई उस पर सुभाष नगर गेट के पास सब्जी के ठेले खड़े हो जाने से सड़क पर मात्र 10-15 फीट की जगह ही बचती है जिससे वहां हर 10-15 मिनट में जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो