सड़क बनने के बाद भी आने जाने के लिए रास्ता नहीं
हजीरा से चार शहर का नाका चौराहा तक की 800 मीटर सड़क करीब 6 माह पहले ही बनाई गई है। इस सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। करीब 50 फीट की इस सड़क का एक साइड का हिस्सा करीब 6 माह पहले बनकर...

ग्वालियर. हजीरा से चार शहर का नाका चौराहा तक की 800 मीटर सड़क करीब 6 माह पहले ही बनाई गई है। इस सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। करीब 50 फीट की इस सड़क का एक साइड का हिस्सा करीब 6 माह पहले बनकर तैयार हो गया था, वहीं दूसरी साइड की सड़क अभी कुछ दिनों पूर्व ही बनकर तैयार हुई है, लेकिन जो सड़क बाद में बनी है उस सड़क पर अभी यातायात शुरू नहीं हो सका है, जिससे चार शहर का नाका चौराहा से आने वाले और जाने वाले वाहन एक साइड की सड़क से ही आते-जाते हैं। एक साइड की सड़क ही आवागमन के खुली होने के कारण अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी साइड की सड़क पर लोगों ने अपने वाहन खड़े कर रखे हैं जिसे वजह से यह सड़क आवागमन के लिए उपयोग नहीं हो पा रही है। इसके अलावा सड़क पर ही दुकानदारों के टू-व्हीलर भी खड़े रहते हैं, जिससे सड़क बनने का लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा है। वहीं जो दूसरी साइड की सड़क आवागमन के लिए खुली हुई उस पर सुभाष नगर गेट के पास सब्जी के ठेले खड़े हो जाने से सड़क पर मात्र 10-15 फीट की जगह ही बचती है जिससे वहां हर 10-15 मिनट में जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज