scriptजिले में सामुदायिक संक्रमण जैसी कोई स्थिति नहीं, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- सर्वे की गति बढ़ाई जाए | No situation like community transition in Gwalior | Patrika News

जिले में सामुदायिक संक्रमण जैसी कोई स्थिति नहीं, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- सर्वे की गति बढ़ाई जाए

locationग्वालियरPublished: Jul 12, 2020 10:26:34 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजार खुले रहें परंतु बाजारों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

जिले में सामुदायिक संक्रमण जैसी कोई स्थिति नहीं, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- सर्वे की गति बढ़ाई जाए

जिले में सामुदायिक संक्रमण जैसी कोई स्थिति नहीं, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- सर्वे की गति बढ़ाई जाए

ग्वालियर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। हम शीघ्र ही सभी के सहयोग से प्रदेश में कोरोना को पूर्ण रूप से परास्त करेंगे। अस्पताल में कोरोना के इलाज की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर निरंतर नीचे जा रही है तथा हमारे प्रयास हैं कि कोरोना का हर मरीज स्वस्थ होकर घर जाए। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
जिले में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर जिले में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण है। यहां की मृत्यु दर भी काफी कम है, जिसका एक कारण यहां के निवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होना है। परंतु पिछले कुछ दिनों से थोड़ा संक्रमण बढ़ा है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य इस संबंध में वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्य करें। संक्रमण बिल्कुल नहीं फैलना चाहिए।
बाजारों में हो फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजार खुले रहें परंतु बाजारों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, यहां-वहां न थूकें तथा अन्य सभी सावधानियां बरतें।
चार हजार बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना इलाज के लिए चयनित अस्पतालों एवं आइसोलेशन सेंटर्स में कम से कम 4 हजार बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित सभी चिकित्सकीय इंतजाम पुख्ता होने चाहिए। अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी अस्पताल निर्धारित रहे।
15 जुलाई तक पूर्ण करें सर्वे का कार्य
समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत चल रहे सर्वे की गति बढ़ाई जाए तथा 15 जुलाई तक सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाए। जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं उनकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किल कोरोना अभियान के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। हम एक-एक कोरोना मरीज की पहचान कर, उनका इलाज कर प्रदेश को कोरोना मुक्त करेंगे।
संक्रमण का पता लगाने पूल सैंपलिंग का कार्य
बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि जिले में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए पूल सैंपलिंग का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। अब तक जिले में लगभग 9 हजार पूल सैंपल कराए गए हैं, जिनमें मात्र 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी ट्रेस की गई है। इससे स्पष्ट है कि जिले में सामुदायिक संक्रमण जैसी कोई स्थिति नहीं है।
जिले में संक्रमण का प्रतिशत 2.8
कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रतिशत 2.8 है। अब तक कुल 29 हजार कोरोना की जांच हो चुकी है। जिले में संचालित 30 फीवर क्लीनिक में स्वास्थ्य जांच प्रमुखता से कराई जा रही है। संक्रमित क्षेत्रों में वार्ड समितियों का सहयोग लिया जा रहा है। जो बिना मास्क के घूमते मिलते हैं उन्हें जागरूक कर उनसे कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा कार्य लिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो