script100 से अधिक संस्थानों को नोटिस फिर भी कार्रवाई नहीं? | Notice to more than 100 institutions yet not taken action? | Patrika News

100 से अधिक संस्थानों को नोटिस फिर भी कार्रवाई नहीं?

locationग्वालियरPublished: Dec 29, 2019 08:25:09 pm

शहर में एंटी माफिया अभियान के नाम पर नगर निगम द्वारा 100 से अधिक संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं, जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं, लेकिन निगम द्वारा इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई

100 अधिक संस्थानों को नोटिस फिर भी कार्रवाई नहीं?

100 अधिक संस्थानों को नोटिस फिर भी कार्रवाई नहीं?

ग्वालियर. शहर में एंटी माफिया अभियान के नाम पर नगर निगम द्वारा 100 से अधिक संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं, जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं, लेकिन निगम द्वारा इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि इन्हें 6 घंटे का नोटिस दिए गए कई दिन बीत चुके हैं। आखिर निगम द्वारा इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है और कब होगी इस पूरे मामले पर पत्रिका एक्सपोज ने सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा से बातचीत की।
? निगम ने 6 घंटे का नोटिस कितने लोगों को जारी किया है
– 100 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।
? 6 घंटे के नोटिस के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है
– कार्रवाई लगातार जारी है, प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिया जाता है उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
? बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी।
– कार्रवाई की जा रही है, जिन लोगों को नोटिस जारी हुए हैं उन पर कार्रवाई होना है।
? तुड़ाई में निगम के संसाधन के उपयोग के लिए कितने लोगों से वसूली की जाएगी।
– निगम ने 7 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
? तुड़ाई के खर्च की वसूली हो गई क्या
– अभी नोटिस दिया है, वसूली के लिए लोगों के फोन आ रहे हैं जल्द ही वह राशि जमा कर देंगे।
? जिन लोगों के कार्यकाल में अवैध निर्माण किया गया उन पर क्या कार्रवाई की जा रही है
– अगर ऐसा कोई मामला आता है जिसमें संबंधित कर्मचारी या अधिकारी दोषी होता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है।
? तलघरों पर तुड़ाई की कार्रवाई सुस्त क्यों पड़ गई
– तलघरों पर कार्रवाई एंटी माफिया के कारण थोड़ी देर हुई है, फिर भी बीच में हम कार्रवाई कर रहे हैं। तलघरों पर कार्रवाई तो लगातार जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो