ग्वालियरPublished: Dec 02, 2022 03:07:51 pm
Ashtha Awasthi
अभी रेलवे स्टेशन पर 21 कोच की ट्रेन की ही सफाई, धुलाई हो सकती है......
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम की जगह पर अब वॉशिंग पिट आकार लेने लगी है। इसमें एक बार में 24 कोच की ट्रेन खड़ी की सफाई हो सकेगी। नई वॉशिंग पिट से ट्रेनों की सफाई, धुलाई में काफी सहूलियत होगी। यह दिसंबर के अंत तक पूरी बन जाएगी। इसके बनने से भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। 24 कोच की वॉशिंग पिट में कई नई आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे सफाई में समय भी कम लगेगा। यहां लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे रात में भी ट्रेनों की सफाई आसानी से हो सकेगी। अभी रेलवे स्टेशन पर 21 कोच की ट्रेन की ही सफाई, धुलाई हो सकती है। पुरानी वॉशिंग पिट से ट्रेनों की सफाई करने में कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।