ऐसे समझे वैक्सीनेशन के बारे में
● 12 से 14 वर्ष तक 81440 में से 55560 को पहला डोज और दूसरा 19769 को लगा है।
● 15 से 17 वर्ष तक एक लाख 42268 में से एक लाख 12967 को पहला और दूसरा 73826 को लगा है।
● 18 प्लस में 14326 बचे है।
● 13533 हेल्थ केयर में से 13506 को प्रीकॉश डोल लग चुका है।
● 25123 फ्रंटलाइन वर्कर में से 22804 को प्रीकॉशन डोज लग चुका है।
प्रीकॉशन डोज लगवाना चाहिए
डॉ. आरके गुप्ता, टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर लोग अब कुछ कम ही आ रहे हैं। इसके चलते प्रीकॉशन डोज कम ही लग रहे हैं। प्रीकॉशन डोज सभी को लगवाना चाहिए।
रविवार की रही छुट्टी 44 को लगा डोज
कोरोना वैक्सीनेशन के चलते रविवार को लोगों ने छुट्टी मनाई। इसके चलते दिन भी में सिर्फ 44 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई। इससे पहले भी पिछले कई रविवार को संख्या 50 से 60 तक पहुंच रही है। इसके चलते रविवार को कम ही लोग पहुंच रहे है।