सड़क पर जाम के बाद अब गोदाम का ताला तोड़कर खाद की बोरियां निकालीं
ग्वालियरPublished: Oct 10, 2021 11:30:17 pm
जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान


सड़क पर जाम के बाद अब गोदाम का ताला तोड़कर खाद की बोरियां निकालीं
भिंड.जिले भर में खाद की किल्लत किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। खाद न मिलने के कारण बुवाई नहीं हो पा रही है और किसानों का सब्र का बांध भी टूटता जा रहा है। यही कारण है कि गत दिवस जहां किसानों ने हाइवे पर जाम लगाया तो वहीं अटेर विकासखंड के नई गढ़ी स्थित सहकारी संस्था के गोदाम का ताला तोड़कर खाद की बोरियां निकाल लीं।मामले ने तूल पकड़ा तो सत्ता में काबिज लोगों ने बोरियां ले जाने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें वापस रखवाया। हालांकि अभी भी तीन बोरियां वापस नहीं आई हैं।
34 फीसद खाद कराया उपलब्ध
जिले भर में खाद की किल्लत है, किसानों के चेहरों पर चिंती की लकीरें हैं। नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री के गृह क्षेत्र में भी हालात बदतर हैं। आलम यह है कि यहां 9 सितंबर को 13080 मीट्रिक टन की डिमांड भेजी गई थी जिसके एवज में महज 4503 मीट्रिक टन खाद मुहैया कराया गया। बोवनी का समय गुजर रहा और महज 5 दिन शेष हैं और अभी तक महज 34 फीसद ही खाद उपलब्ध कराया जा सका है।