scriptNow demarcation from rover machine in 4.29 crore measles | 4.29 करोड़ खसरों के सीमांकन बंटवारे की झंझट खत्म, छोटी मशीन से होगा काम | Patrika News

4.29 करोड़ खसरों के सीमांकन बंटवारे की झंझट खत्म, छोटी मशीन से होगा काम

locationग्वालियरPublished: Nov 09, 2022 09:32:52 am

Submitted by:

deepak deewan

सीमांकन बंटवारे की नई व्यवस्था, 4.29 करोड़ खसरे व 56 हजार राजस्व ग्रामों में कम होगी परेशानी, अब रोवर से सीमांकन, कम होंगे जमीन विवाद के केस

khasra.png
सीमांकन बंटवारे की नई व्यवस्था

धर्मेंद्र त्रिवेदी, ग्वालियर. मध्यप्रदेश में सीमांकन-बंटवारे में आने वाली परेशानी अब कम हो जाएगी। खेतों में फसलें खड़ी होने के बाद भी सीमांकन हो सकेगा। एक्यूरेसी अच्छी होने वाले जमीन विवादों में कमी आएगी। ये सब होगा भू अभिलेख विभाग की नई व्यवस्था से। विभाग ने अब रोवर मशीन से सीमांकन-बंटवारे की व्यवस्था कर दी है. इससे प्रदेश के 52 जिलों के 4 करोड़ 29 लाख 41 हजार 210 खसरों के जमीनी विवाद जल्द खत्म हो जाएंगे.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.