scriptNow electricity related complaints will be registered on 'Mobile App' | अब 'मोबाइल ऐप' पर दर्ज होंगी बिजली संबंधी शिकायतें , जानिए कौन सा है ये ऐप | Patrika News

अब 'मोबाइल ऐप' पर दर्ज होंगी बिजली संबंधी शिकायतें , जानिए कौन सा है ये ऐप

locationग्वालियरPublished: Oct 24, 2022 10:07:41 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

इस ऐप ग्वालियर एवं चंबल संभाग के बिजली उपभोक्ता उपयोग कर सकेंगे.....

capture.jpg
Mobile App

ग्वालियर। बिजली फॉल्ट एवं बिल संबंधी शिकायतें टोल फ्री नंबर 1912 और 0755-2551222 के साथ ही मोबाइल ऐप उपाय पर भी दर्ज होंगी। इस ऐप से सीधे उपभोक्ता अपनी शिकायत कॉल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। कंपनी द्वारा ऐप के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के अलावा विद्युत अवरोध एवं बिलिंग संबंधी शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उपाय ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप ग्वालियर एवं चंबल संभाग के बिजली उपभोक्ता उपयोग कर सकेंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.