scriptNow the beneficiaries will get interest subsidy on quarterly basis at | अब हितग्राहियों को आउटस्टेंडिंग लोन पर 3 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से त्रैमासिक आधार पर मिलेगी ब्याज अनुदान सहायता | Patrika News

अब हितग्राहियों को आउटस्टेंडिंग लोन पर 3 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से त्रैमासिक आधार पर मिलेगी ब्याज अनुदान सहायता

locationग्वालियरPublished: Feb 10, 2023 11:27:11 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना : प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग ने जारी किए निर्देश, पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

अब हितग्राहियों को आउटस्टेंडिंग लोन पर 3 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से त्रैमासिक आधार पर मिलेगी ब्याज अनुदान सहायता
अब हितग्राहियों को आउटस्टेंडिंग लोन पर 3 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से त्रैमासिक आधार पर मिलेगी ब्याज अनुदान सहायता
ग्वालियर. सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग (एमएसएमइ विभाग) की ओर से करीब साल भर पहले शुरू की गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों को ऋण लेने पर ब्याज में किसी तरह अनुदान (सब्सिडी) नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में युवाओं को ऋण का पूरा ब्याज चुकाना पड़ रहा था। जबकि इस योजना में ऋण लेने पर सरकार की ओर से तीन फीसदी ब्याज अनुदान देने का प्रावधान था। इसे लेकर पत्रिका ने मुद्दा उठाया था। इसके बाद एमएसएमइ विभाग ने तत्परता दिखाते हुए हितग्राहियों को आउटस्टेंडिंग लोन पर 3 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से त्रैमासिक आधार पर ब्याज अनुदान सहायता देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को हितग्राही की अनुदान राशि नोडल बैंक के पूल अकाउंट के माध्यम से हितग्राही के ऋण खाते में (टर्म लोन अकाउंट या वर्किंग केपिटल लोन अकाउंट जिसे संबंधित बैंक शाखा उचित समझे) सीधे हस्तांतरित किए जाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। अनुदान भुगतान की निर्धारित प्रक्रिया के संचालन के लिए एमपी ऑनलाइन की ओर से एसएएमएएसटी पोर्टल में मॉड्यूल प्रारंभ किया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.