scriptNow the work of bringing water from the river to city will accelerate | चंबल से पानी लाने के लिए 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को स्टेट लेबल कमेटी की भी स्वीकृति | Patrika News

चंबल से पानी लाने के लिए 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को स्टेट लेबल कमेटी की भी स्वीकृति

locationग्वालियरPublished: Dec 02, 2022 12:34:54 am

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-अब नदी से शहर तक पानी लाने के काम में आएगी तेजी

चंबल से पानी लाने के लिए 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को स्टेट लेबल कमेटी की भी स्वीकृति
चंबल से पानी लाने के लिए 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को स्टेट लेबल कमेटी की भी स्वीकृति
ग्वालियर। वर्ष 2025 तक संभावित जनसंख्या 15 लाख 30 हजार लोगों को उनकी जरूरत का 357.49 एमएलडी पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित चंबल प्रोजेक्ट को अब गति मिलेगी। कारण यह है कि शहर तक पानी लाने के 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को राज्य स्तरीय तकनीकी समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मंजूरी के बाद अब प्रोजेक्ट के काम में तेजी आने की संभावना है। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि इस योजना के अगले चरण का काम अब शुरू किया जा सकेगा। अभी तक तकनीकी कमेटी की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.