ग्वालियरPublished: Nov 08, 2022 03:29:12 pm
Ashtha Awasthi
-मरीजों में ब्लड प्रेशर बढ़ने की भी शिकायत बढ़ी
-जेएएच में रोज 15 से ज्यादा केस
ग्वालियर। सर्दी शुरू होते ही खांसी-जुकाम के मरीजों के साथ हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में रोजाना 15 से अधिक मरीज हार्ट अटैक के पहुंच रहे हैं। नवंबर के पहले हफ्ते में ही 100 से ज्यादा मरीज यहां पहुंच चुके हैं। लोगों में बीपी बढ़ने की शिकायत भी बढ़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी में दिनचर्या में बदलाव होता है, ऐसे में हार्ट के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, इससे हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।