नंबर हुए हेल्पलेस, न फाल्ट की शिकायत कर पा रहे, न सीधे फोन करने पर अधिकारी सुनते
ग्वालियरPublished: Jun 09, 2023 05:50:19 pm
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हेल्पलाइन नंबर हेल्पलेस हो गए हैं। इन नंबरों पर लोग शिकायत दर्ज करने के लिए फोन कर रहे हैं, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हो रही है। दो नंबरों पर....


नंबर हुए हेल्पलेस, न फाल्ट की शिकायत कर पा रहे, न सीधे फोन करने पर अधिकारी सुनते
ग्वालियर. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हेल्पलाइन नंबर हेल्पलेस हो गए हैं। इन नंबरों पर लोग शिकायत दर्ज करने के लिए फोन कर रहे हैं, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हो रही है। दो नंबरों पर कंप्यूटर से जूझना पड़ रहा है। कंपनी ने स्थानीय नंबर भी शुरू किया है, लेकिन ये नंबर भी नहीं लग रहा है।
वर्तमान में शहर का मौसम खराब हो रहा है। गर्मी बढऩे से लोड भी बढ़ा है, जिसके चलते ट्रिङ्क्षपग व फाल्ट भी बढ़े हैं। पोल से फेस गुल होने के मामले भी बढ़े हैं। बिजली सुधरवाने के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर रहे हैं, लेकिन शिकायत आसानी से दर्ज नहीं हो रही है। महाप्रबंधक नितिन मांगलिक का कहना है कि फ्यूज आफ काल्स के नंबर भोपाल से संचालित होते हैं। स्थानीय नंबर अभी दिक्कत है और उसमें सुधार करेंगे।