Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में ढाबों पर हो रही परीक्षा, खाने की मेज पर हल कर रहे नर्सिंग के पेपर…

Nursing nakal मध्यप्रदेश में ढाबों पर परीक्षा दी जा रही है। खाने की मेज पर परीक्षा​र्थी पेपर हल कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Nursing nakal

Nursing nakal

मध्यप्रदेश में ढाबों पर परीक्षा दी जा रही है। खाने की मेज पर परीक्षा​र्थी पेपर हल कर रहे हैं। नर्सिंग और नकल माफिया का यह खेल खुलेआम चल रहा है। नर्सिंग के छात्र ढाबे पर प्रेक्टिकल एग्जाम दे रहे हैं। ढाबों पर परीक्षा देते हुए उनकी फोटो भी वायरल हो रही है। परीक्षा के नाम पर चल रहे इस फर्जीवाड़े पर नर्सिंग छात्र संगठन ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

मध्यप्रदेश का नर्सिंग घोटाला देश भर में चर्चा का विषय बन चुका है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग को मास्टर माइंड बताते हुए उनपर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट जाने की बात कह चुकी है। नर्सिंग कॉलेजों की गड़​बड़ी अभी थमी नहीं है। नर्सिंग परीक्षा के नाम पर खुलेआम मजाक चल रहा है।

यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

ग्वालियर में नर्सिंग की परीक्षा ढाबों पर चल रही है। यहां एक ओर गरमा गरम देसी खाने का स्वाद लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं, वहीं परीक्षार्थी भी खाने की मेज पर पेपर हल करते दिख रहे हैं। ढाबों पर इन युवाओं को नर्सिंग परीक्षा में नकल की सामग्री परोसी जा रही है।

ढाबों पर परीक्षा दे रहे युवाओं की फोटो भी वायरल हो रहीं हैं। ग्वालियर चंबल इलाके में नकल माफिया हमेशा से ही सक्रिय रहे हैं लेकिन ढाबों पर खुलेआम नकल करते हुए परीक्षा देने की बात पहली बार यूं सामने आई। इससे परीक्षा के साथ ही स्थानीय नर्सिंग कॉलेज में होने वाली पढ़ाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह गुर्जर ने दावा किया कि परीक्षा के नाम पर चल रही यह गड़बड़ी तब पकड़ाई, जब वह मुरैना से ग्वालियर की ओर आ रहे थे। मुरैना रोड के हाईवे पर एक ढाबे पर सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्र बाकायदा एप्रिन पहनकर परीक्षा दे रहे थे। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ये छात्र कॉपी देखकर बेधड़क नकल कर रहे थे।

ढाबों में खुलेआम नकल कर परीक्षा की धज्जियां उड़ाने का नर्सिंग छात्र संगठन ने विरोध किया है। संगठन ने भोपाल में नर्सिंग छात्रों का बड़ा प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नकल माफिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने का ऐलान किया है।