scriptबिजली कनेक्शन को लेकर उपभोक्ताओं के बीच पहुंची बिजली अफसर | Officers from three zone area set up camp | Patrika News

बिजली कनेक्शन को लेकर उपभोक्ताओं के बीच पहुंची बिजली अफसर

locationग्वालियरPublished: Dec 02, 2019 10:13:01 pm

Submitted by:

Pawan Dixit

शहर में अवैध कालोनी व बस्तियों में कालोनाइजरों द्वारा प्लॉटिंग किए जाने के बाद बिजली सप्लाई सिस्टम नहीं किया। इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई सिस्टम तैयार किए जाने को लेकर बिजली कंपनी की ओर से अभियान शुरू कर दिया गया है। इन कॉलोनी में सोमवार से शिविर शुरू हो जाकि एक सप्ताह तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कर्मचारी पहुंचेंगे

ट्रांसफार्मर से वोल्टेज समस्या दूर

ट्रांसफार्मर से वोल्टेज समस्या दूर

ग्वालियर। इन शिविरों में बिजली उपभोक्ताओं को बुलाकर उन्हें वैध तरीके से बिजली क नेक्शन लिए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, उन उपभोक्ताओं से उनके प्लॉट का एरिया और मकान का आकार की जानकारी ली गई। इन उपभोक्ताओं से कबर व खुला प्लॉट की फोटो एवं रजिस्ट्री के कागजों के आधार पर निर्धारित कनेक्शन दिए जाना निर्धारित किया गया है। हर बिजली उपभोक्ता से एक किलोवॉट कनेक्शन के आधार पर तीन हजार की राशि जमा कराई जा रही है। बिजली अफसर ने पहले दिन उपभोक्ताओं को कनेक्शन लिए जाने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। उपभोक्ताओं के आवेदन आने पर उनके घरों और प्लॉटों का फिजिकल वैरीफि केशन एई-जई स्तर के अधिकारी करेंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं के आवेदक की भार स्वीकृत क्षमता निर्धारित की जाएगी।
पहले दिन इन क्षेत्रों मेंं लगे शिविर
बिजली कंपनी द्वारा पहले दिन २ दिसंबर को तानसेन जोन के राधा कालोनी, पीताम्बरा कालोनी, संजय नगर रेलवे लाइन, लधेड़ी जोन में लधेड़ी बिजली घर के पीछे, सत्ती विहार, राधाकुंज, बारादरी जोन में सुरक्षा विहार, डी ब्लॉक हुरावली, डीडी नगर जोन में न्यू जनकपुरी आदित्यपुरम, कंपू जोन पर सांई कालोनी, गोल पहाडिय़ा जोन पर तिघरा रोड,गुलाब की बगीची, मुरारी ठेकेदार के पीछे, बल्लू के खेत में, कोठारी के खेत में, प्रीतम कालोनी, विष्णु कालोनी में पहुंचकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर प्रेरित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो