script21 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे बीएस-6 ईंधन का विधिवत शुभारंभ | On March 21, PM Narendra Modi will formally launch BS-6 fuel | Patrika News
ग्वालियर

21 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे बीएस-6 ईंधन का विधिवत शुभारंभ

– प्रदेश में ग्वालियर बीपीसीएल को मिला है जिम्मा

ग्वालियरMar 13, 2020 / 10:53 pm

Narendra Kuiya

21 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे बीएस-6 ईंधन का विधिवत शुभारंभ

21 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे बीएस-6 ईंधन का विधिवत शुभारंभ

ग्वालियर. यूं तो शहर में बीएस-6 स्तर के पेट्रोल-डीजल की बिक्री शुरू कर दी गई है। भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल तेल कंपनियों ने नए मानक स्तर वाले ईंधन को बीना रिफाइनरी से पंपों पर भेजना शुरू कर दिया है। पर अब इसका औपचारिक शुभारंभ होने जा रहा है। 21 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीएस-6 ईंधन की शुरूआत करेंगे। मध्यप्रदेश में पूर्व में ग्वालियर और इंदौर में बीपीसीएल को इसका जिम्मा मिला था लेकिन अब ग्वालियर में इसकी विधिवत लांचिंग की जाएगी। देश भर के 61 शहरों में ये लांचिंग होगी। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। बीपीसीएल के टेरेटरी मैनेजर सौरभ जैन ने बताया कि 21 मार्च को बीएस-6 ईंधन की लांचिंग के लिए शुक्रवार को कलेक्टर के साथ बैठक की थी। इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं। वैसे शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर बीएस-6 पेट्रोल-डीजल की बिक्री चालू कर दी गई है। इस ईंधन के उपयोग से वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण में 50 फीसदी की कमी आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो