पुलिस की गुहार पर सीएम की पत्नी ने कराया नेत्रहीन का इलाज
ग्वालियरPublished: May 25, 2023 03:48:09 pm
बदमाश को ढूंढने गई पुलिस नेत्रहीन के लिए मसीहा बन गई


पुलिस की गुहार पर सीएम की पत्नी ने कराया नेत्रहीन का इलाज
ग्वालियर। बदमाश को ढूंढने गई पुलिस नेत्रहीन के लिए मसीहा बन गई। उसकी हालत देखकर बदमाश की तलाश छोड़कर पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर उसका हाल बयां किया। चिकित्सकों से उसके इलाज की गुहार की। वीडियो वायरल हुआ तो सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह तक बात पहुंच गई। उन्होंने नेत्रहीन के इलाज का इंतजाम कराया। मंगलवार को पुलिस ने उसे एक हजार बिस्तर के अस्पताल में भर्ती कराया।
पेड़ के नीचे प्यासा बैठा मिला नेत्रहीन
घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया नया गांव की क्रेशर कॉलोनी में बदमाश की तलाश में दबिश दी थी। वहीं इंदर आदिवासी पेड़ के नीचे प्यासा बैठा था। इंदर पानी पिलाने के लिए परिवार को आवाज दे रहा था। उसकी हालत देखकर पूछा तो पता चला इंदरसिंह मजदूरी करता था। काम के दौरान 4 महीने पहले हादसा हुआ उसमें आखों की रोशनी चली गई। ठेकेदार और मालिक ने उसका इलाज नहीं कराया। चुपचाप गांव में छोड़ गए। इंदर सिंह के इलाज में काफी खर्चा होगा। उसके और परिवार के पास दो वक्त की रोटी के लायक पैसा नहीं है। इसलिए बदहाल हालत में है।