scriptएक लाख रुपए और गाड़ी के लिए विवाहिता को करते थे प्रताडि़त, तंग आकर दी थी जान | One lakh rupees and used to torture the married woman for the car, she | Patrika News

एक लाख रुपए और गाड़ी के लिए विवाहिता को करते थे प्रताडि़त, तंग आकर दी थी जान

locationग्वालियरPublished: Dec 11, 2019 10:31:31 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

पति सहित 5 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज

एक लाख रुपए और गाड़ी के लिए विवाहिता को करते थे प्रताडि़त, तंग आकर दी थी जान

एक लाख रुपए और गाड़ी के लिए विवाहिता को करते थे प्रताडि़त, तंग आकर दी थी जान

ग्वालियर। करीब पन्द्रह दिन पहले एक विवाहिता की मौत के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने उसके पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि ससुरालवाले दहेज के लिए उसे प्रताडित करते थे। तंग आकर उसे जहर खाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक खिडक़ी मोहल्ला निवासी हेमा की शादी विक्रमपुर में हुई थी। शादी के कुछ दिन तो सब ठीक चला। लेकिन बाद में उसे दहेज के लिए ससुरालवाले प्रताडि़त करने लगे। ससुरालवाले दहेज में एक लाख रुपए और गाड़ी की मांग कर रहे थे। हेमा ने कई दिन चुपचाप सुनती रही। बाद में उसने ससुरालवालों को समझाया कि पिता शादी में ही काफी खर्च कर चुके है। अब उनके पास इतनी रकम नहीं है जो उनकी मांग को पूरा कर दे। लेकिन ससुरालवाले जिद पर अड़े रहे। हेमा को दहेज के लिए प्रताडि़त करते रहे। परेशान होकर हेमा ने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहर पूरे शरीर में फैल जाने से हेमा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उस वक्त तो मर्ग कायम कर लिया। लेकिन जब मायके पक्ष के बयान लिए तो प्रताडि़त करने वाली बात सामने आई। मर्ग की जांच पर पुलिस ने राजकुमार शर्मा, भूरेलाल, कमलेश, ऋषिकेश और प्रीती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो