script२५ लाख यूनिट जलाकर रोशनी से नहाएगा शहर, एेसी हो रही तैयारी | One million units of electricity will burn extra every day on Deepawal | Patrika News

२५ लाख यूनिट जलाकर रोशनी से नहाएगा शहर, एेसी हो रही तैयारी

locationग्वालियरPublished: Oct 09, 2019 08:34:27 pm

Submitted by:

Pawan Dixit

रोशनी का त्योहार दीपावली को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कमर कसना शुरू कर दी है। दीपावली पर शहर के किसी भी क्षेत्र में फॉल्ट न आए, इसको लेकर जोन स्तर पर अधिकारियों को हिदायत दिया जाना शुरू कर दिया गया है। दीपावली पर करीब दस लाख अतिरिक्त बिजली की मांग प्रतिदिन रहेगी। बिजली अफसर सप्लाई सिस्टम दुरूस्त किए जाने का दावा कर रहे हैं।

diwali puja muhurat in hindi

diwali puja muhurat in hindi

रोशनी का त्योहार दीपावली को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कमर कसना शुरू कर दी है। दीपावली पर शहर के किसी भी क्षेत्र में फॉल्ट न आए, इसको लेकर जोन स्तर पर अधिकारियों को हिदायत दिया जाना शुरू कर दिया गया है। दीपावली पर करीब दस लाख अतिरिक्त बिजली की मांग प्रतिदिन रहेगी। बिजली अफसर सप्लाई सिस्टम दुरूस्त किए जाने का दावा कर रहे हैं।
ग्वालियर। रोशनी का त्योहार दीपावली को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कमर कसना शुरू कर दी है। दीपावली पर शहर के किसी भी क्षेत्र में फॉल्ट न आए, इसको लेकर जोन स्तर पर अधिकारियों को हिदायत दिया जाना शुरू कर दिया गया है। दीपावली पर करीब दस लाख अतिरिक्त बिजली की मांग प्रतिदिन रहेगी। बिजली अफसर सप्लाई सिस्टम दुरूस्त किए जाने का दावा कर रहे हैं।
शहर में चालू दिनों की अपेक्षा दीपावली पर अधिक मांग रहेगी। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक शहर का हर क्षेत्र रोशनी से नहाया नजर आएगा। इस दौरान हर रोज करीब १० लाख यूनिट बिजली की अधिक खपत रहेगी। इन दिनों शहर में बिजली की मांग ३८ से ४० लाख यूनिट प्रतिदिन चल रही है। यह मांग दीपावली पर ५० से ५२ लाख होने की उम्मीद बनी है। बिजली सप्लाई सिस्टम गड़बड़ाए न इसको लेकर पहले ही हिदायत दी जा चुकी है। पोस्ट मेंटेनेंस के दौरान बिजली कंडक्टर, ट्रांसफार्मर, इंसूलेटर, जंपर सहित फीडरों पर कार्य कराए जाने की बात कही जा रही है। बिजली कर्मचारियों को फीडर स्तर की खामियों अर्थात पोस्ट मेंटेनेंस २० अक्टूबर तक पूरा कराए जाने के निर्देश जारी हो चुके हैं। इसके बाद एक सप्ताह तक ओर बिजली कंपनी उन फीडरों को चैक करेगी जिन पर ज्यादा लोड रहता है। इसके बाद शहर में बिजली सप्लाई सिस्टम को सुधार के साथ ही हर फीडर पर एक-एक टीम तैनात की जाएगी।
१५० ट्रांसफार्मर बढ़ाए
बिजली अफसरों में शहर के उन क्षेत्रों की क्षमता का आंकलन पहले ही कर लिया, जिन क्षेत्रों में ज्यादा बिजली की खपत होती है। एेसे क्षेत्रों में गर्मी के सीजन में १५० से अधिक ट्रांसफार्मर बढ़ाए जा चुके हैं। वहीं, सब स्टेशनों पर पांच एमबीए से आठ एमबीए के ट्रांसफार्मर रखवाए गए है। कुछ सब स्टेशनों पर पांच एमबीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं जिससे सब स्टेशन पर बिजली लोड बढऩे से सप्लाई सिस्टम में बाधा नहीं आएगी।
वर्जन
दीपावली से पहले मेंटेनेंस का काम पूरा करा लिया जाएगा। शहर के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिलेगी।

डीएस ठाकरे, महाप्रबध्ंाक, शहरी वृत्त, मक्षेविविकंलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो