ग्वालियर

250 खिलाड़ियों के बीच होगा जीत-हार का मुकाबला

ऐसी प्रतियोगिता में लेना चाहिए बढ़चढकऱ हिस्सा: सांसद

ग्वालियरJan 22, 2020 / 02:24 pm

राहुल गंगवार

Open state taekwondo tournament in gwalior

ग्वालियर. धानी स्पोट्र्स एंड यूथ वेलफेयर फाउंडेशन ग्वालियर की मेजबानी में ग्वालियर कप ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्यि में हुआ। विशेष रूप से डॉक्टर त्रिभुवन उपाध्याय डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर, एमेच्योर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव शिववीर सिंह भदौरिया, आयोजक संस्था के अध्यक्ष प्रवेश श्रीवास उपाध्यक्ष मृगेंद्र गर्ग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि शेजवलकर ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, इस तरह की खेलकूद की प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए जिससे कि वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत हो सके। छोटी-छोटी प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बढ़ता है और जीत से हौसला। इन प्रतियोगिता में जो चैंपियन बनता है वही आगे चलकर देश का नाम रोशन करता है। आयोजन सचिव मीनू गर्ग ने बताया, तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 5 संभाग के लगभग २५० खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मंगलवार को खिलाडिय़ों के वजन लिए गए बुधवार सुबह 10 बजे से मैच खेले जाएंगे।

Hindi News / Gwalior / 250 खिलाड़ियों के बीच होगा जीत-हार का मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.