scriptOut of drought crisis, city will reach above average due to rain betw | सूखे के संकट से बाहर , 15 से 17 के बीच होने वाली बारिश से औसत से ऊपर पहुंच जाएगा शहर | Patrika News

सूखे के संकट से बाहर , 15 से 17 के बीच होने वाली बारिश से औसत से ऊपर पहुंच जाएगा शहर

locationग्वालियरPublished: Sep 13, 2023 11:03:25 am

Submitted by:

Balbir Rawat

औसत तक पहुंचने के लिए 39.3 मिमी बारिश और चाहिए, बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र हो रहा विकसित, इस कारण होगी झमाझम बारिश

सूखे के संकट से बाहर , 15 से 17 के बीच होने वाली बारिश से औसत से ऊपर पहुंच जाएगा शहर
सूखे के संकट से बाहर , 15 से 17 के बीच होने वाली बारिश से औसत से ऊपर पहुंच जाएगा शहर
ग्वालियर. बंगाली की खाड़ी से आ रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से शहर में पिछले आठ दिन से बारिश का दौर जारी है। इस बारिश ने शहर को सूखे के संकट से बाहर कर दिया है। इस सीजन में अबतक 667.1 मिमी पानी बरस चुका है। औसत तक पहुंचने के लिए 39.3 मिमी बारिश की जरूरत और है। यह जरूरत 15 से 17 सितंबर के बीच होने वाली बारिश के दौरान पूरी हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवातीय घेरा बन गया है। यह 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र में बदलकर आगे बढऩा शुरू हो जाएगा। जिसके चलते झमाझम बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। इस महीने मानसून का ब्रेक नहीं आएगा।
बीती रात झमाझम बारिश से शहर तर हो गया। मौसम विभाग ने 43.2 मिमी बारिश दर्ज की। बारिश के कारण मौसम में ठंडक रही। सुबह भी हल्की बारिश का दौर जा रही, लेकिन दोपहर में चक्रवातीय घेरा उत्तर प्रदेश की ओर शिफ्ट हो गया, जिससे आसमान साफ हो गया, लेकिन हवा में मौजूद नमी के कारण बारिश जैसा मौसम रहा। धूप निकलने से अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 0.2 डिसे अधिक रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.4 डिसे अधिक रहा।
मानसून ट्रफ भी आई शिवपुरी, इस कारण आ रही नमी
- जुलाई व अगस्त की तुलना में मानसून सितंबर में ज्यादा सक्रिय है। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन शिवपुरी होते हुए गुजर रही है। यह ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही है।
- बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय घेरा बन चुका है। इस घेरे से भी नमी आना शुरू हो गई है। यह घेरा 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा।
- एक चक्रवातीय घेरा उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर भी सक्रिय है। पश्चिम बंगाल से होते हुए एक और ट्रफ लाइन गुजर रही है।
- बारिश के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में काफी सिस्टम सक्रिय हैं। ग्वालियर में इनका असर 15 सितंबर से दिखेगा।
- 15 से 17 सितंबर के बीच ग्वालियर में 50 से 60 मिमी के बीच बारिश की संभावना है।
अधिकतम तापमान-33.3 डिसे
न्यूनतम तापमान-25.1 डिस
24 घंटे में बारिश-43.2 मिमी
कुल बारिश-667.2 मिमी
- शहर की औसत बारिश-706.4 मिमी
औसत तक पहुंचने जरूरत-39.3 मिमी की
पारे की चाल
समय तापमान
05:30 26.0
08:30 25.6
11:30 29.6
14:30 31.8
17:30 30.6
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.