scriptनवरात्र की शुरुआत में ऑटोमोबाइल में बूम, बिक गए 350 से अधिक वाहन | Over 350 vehicles sold on the first day of Navratri | Patrika News

नवरात्र की शुरुआत में ऑटोमोबाइल में बूम, बिक गए 350 से अधिक वाहन

locationग्वालियरPublished: Sep 27, 2022 05:39:26 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

हर सेक्टर में अच्छी शुरूआत

automobile_sales_1661854212509_1661854212658_1661854212658.jpg

Navratri

ग्वालियर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही शहर के बाजार चमकने लगे हैं। खासकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट और सराफा बाजार में अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है। सोमवार को शुभ मुहूर्त में 100 फोर व्हीलर और 250 से ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री हुई है। शहर के वाहन विक्रेताओं के पास अभी से ही धन तेरस की तक की बुकिंग हो चुकी है, ताकि लोगों को समय पर अपने पसंद के वाहन मिल जाएं। सराफा बाजार में भी उछाल देखने को मिला। श्राद्धपक्ष में सोने-चांदी के भाव मंदे थे। अब सहालग के लिए भी लोगों ने सोना-चांदी की खरीदारी शुरू कर दी है। पिछले 15 दिनों से श्राद्धपक्ष के कारण ग्राहकी सामान्य चल रही थी। सोमवार को इसमें अच्छा उठाव देखने को मिला। अगले नौ दिन इसमें और बढ़ोत्तरी होगी।

सहालग के लिए ज्वेलरी की बुकिंग

नवरात्र के पहले दिन से सहालग की खरीदारी भी शुरू हो गई। जेवराती सोना 47,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 57,750 रुपए प्रति किलो है। अभी दाम कम हैं, इसलिए ग्राहकों में ज्वेलरी की बुकिंग का रुझान भी देखने को मिल रहा है।

हर बाजार हुआ है गुलजार

श्राद्ध पक्ष के बाद सोमवार से शहर में सभी प्रकार की खरीदारी प्रारंभ हो गई। ऐसे में महाराज बाड़ा से सटे सभी प्रमुख बाजार, मुरार के सदर बाजार, उपनगर ग्वालियर और हजीरा के बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़ देखने को मिली।

वाहन बिके

एक्सयूवी गाड़ियों की डिमांड बाजार में 7 से 12 लाख तक की छोटी एक्सयूवी गाड़ियों की डिमांड है। इनकी बुकिंग धनतेरस तक की करवा ली गई है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों की मानें तो ग्राहक अपनी च्वॉइस के मुताबिक वाहन खरीद रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8e055w
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो