ग्वालियरPublished: Sep 27, 2022 05:39:26 pm
Ashtha Awasthi
हर सेक्टर में अच्छी शुरूआत
ग्वालियर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही शहर के बाजार चमकने लगे हैं। खासकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट और सराफा बाजार में अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है। सोमवार को शुभ मुहूर्त में 100 फोर व्हीलर और 250 से ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री हुई है। शहर के वाहन विक्रेताओं के पास अभी से ही धन तेरस की तक की बुकिंग हो चुकी है, ताकि लोगों को समय पर अपने पसंद के वाहन मिल जाएं। सराफा बाजार में भी उछाल देखने को मिला। श्राद्धपक्ष में सोने-चांदी के भाव मंदे थे। अब सहालग के लिए भी लोगों ने सोना-चांदी की खरीदारी शुरू कर दी है। पिछले 15 दिनों से श्राद्धपक्ष के कारण ग्राहकी सामान्य चल रही थी। सोमवार को इसमें अच्छा उठाव देखने को मिला। अगले नौ दिन इसमें और बढ़ोत्तरी होगी।