scriptपेड़ों पर लगाई गई एलईडी के खुले पड़े तार | Pado par lagai alide ka khula pada ha tar | Patrika News

पेड़ों पर लगाई गई एलईडी के खुले पड़े तार

locationग्वालियरPublished: Jan 18, 2020 06:01:07 pm

Submitted by:

Vinod kumar Mahune

ग्वालियर निगम द्वारा की जा रही शहर के मुख्य रास्तों के फुटपाथ और कई पार्कों में पेड़ों पर एलईडी झालर लपेटी गई है लेकिन यहां सुंदरता का दिखावा लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है इस बारे में गंभीरता से सोचा नहीं गया है पत्रिका टीम ने पड़ताल की तो कई जगहों पर पेड़ों पर लपेटी गई एलईडी के तार खुले हुए मिले जो हादसों की वजह बन सकते हैं झलकारी बाई पार्क में खतरा हर कदम पर था यहां जमीन पर बिजली के नंगे तार बिछाकर पेड़ों पर ठोकी गई झालरों में करंट सप्लाई किए गया है किया गया है 24 घंटे लगातार हुई बारिश से

पेड़ों पर लगाई गई एलईडी के खुले पड़े तार

ग्वालियर निगम द्वारा की जा रही शहर के मुख्य रास्तों के फुटपाथ और कई पार्कों में पेड़ों पर एलईडी झालर लपेटी गई है लेकिन यहां सुंदरता का दिखावा लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है इस बारे में गंभीरता से सोचा नहीं गया है पत्रिका टीम ने पड़ताल की तो कई जगहों पर पेड़ों पर लपेटी गई एलईडी के तार खुले हुए मिले जो हादसों की वजह बन सकते हैं झलकारी बाई पार्क में खतरा हर कदम पर था यहां जमीन पर बिजली के नंगे तार बिछाकर पेड़ों पर ठोकी गई झालरों में करंट सप्लाई किए गया है किया गया है 24 घंटे लगातार हुई बारिश से

ग्वालियर निगम द्वारा की जा रही शहर के मुख्य रास्तों के फुटपाथ और कई पार्कों में पेड़ों पर एलईडी झालर लपेटी गई है लेकिन यहां सुंदरता का दिखावा लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है इस बारे में गंभीरता से सोचा नहीं गया है पत्रिका टीम ने पड़ताल की तो कई जगहों पर पेड़ों पर लपेटी गई एलईडी के तार खुले हुए मिले जो हादसों की वजह बन सकते हैं झलकारी बाई पार्क में खतरा हर कदम पर था यहां जमीन पर बिजली के नंगे तार बिछाकर पेड़ों पर ठोकी गई झालरों में करंट सप्लाई किए गया है किया गया है 24 घंटे लगातार हुई बारिश से पाक पानी से लबालब रहा तो उसकी गीली मिट्टी में दावेदार कई जगह पर कटे हैं जाहिर है कि शाम को जब स्ट्रीट लाइट कौन होते ही झालरों में तारों से ही तेज करंट जाएगा जबकि शाम के वक्त पार्क में तमाम बच्चों महिला लोगों की आवाज आई होती है नगर निगम का विद्युत विभाग यहां तक तो ठीक है किसी की शहर को सुंदर बनाने के लिए मेन रोड के किनारे और पार्क में से ज्यादा पेड़ों पर लगाई गई है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो