इसकी वजह पानी का वितरण सही नहीं होना है। तलैया के पास घरों तक पानी मुहैया कराने के लिए करीब 50 साल पुरानी पाइप लाइन डाली हुई है। लेकिन उसमें अब पानी नहीं आता है। क्योंकि इस लाइन में घाटी के आसपास रहने वालों ने एक की जगह कई कनेक्शन ले लिए हैं। इसलिए सारा पानी घाटी चढने से पहले ही खिंच जाता है। अमृत योजना की पाइप लाइन के लिए खुदाई हो चुकी है। लाइन भी पड गई है, लेकिन उसमें पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है।
लाइट जाने से भी अटकता पानी
मनोज शर्मा ने बताया पानी का संकट रोज का है। आमतौर पर नल जब मर्जी होती है तब आते हैं। इसके अलावा अगर लाइट चली जाए तो पानी रूक जाता है। पीएचई विभाग से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। ज्यादा शिकायत करने पर जवाब मिलता है। १8१ पर कंम्पलेक्ट कर दो हम कुछ नहीं कर सकते।
बिल पूरे महीने का वसूलते, नल १० दिन नहीं आते
वाशिंदे कहते हैं यहां रहने वाले पूरे महीने के नल का बिल चुकाते हैं, लेकिन पानी १० दिन भी मिल जाए तो बडी बात है। अभी तो गर्मी की शुरूआत पूरी तरह नहीं हुई है। तब यह हालात है। जब गर्मी तपेगी तो क्या होगा यह सोचकर ही डर लगता है। क्योंकि अभी तो वह लोग भी पानी देते हैं जिनके यहां नल भरपूर आ रहे हैं, लेकिन गर्मी में उनके यहां भी पानी का खर्च बढ़ेगा तो क्या करेंगे।
लाइट जाने से भी अटकता पानी
मनोज शर्मा ने बताया पानी का संकट रोज का है। आमतौर पर नल जब मर्जी होती है तब आते हैं। इसके अलावा अगर लाइट चली जाए तो पानी रूक जाता है। पीएचई विभाग से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। ज्यादा शिकायत करने पर जवाब मिलता है। १8१ पर कंम्पलेक्ट कर दो हम कुछ नहीं कर सकते।
बिल पूरे महीने का वसूलते, नल १० दिन नहीं आते
वाशिंदे कहते हैं यहां रहने वाले पूरे महीने के नल का बिल चुकाते हैं, लेकिन पानी १० दिन भी मिल जाए तो बडी बात है। अभी तो गर्मी की शुरूआत पूरी तरह नहीं हुई है। तब यह हालात है। जब गर्मी तपेगी तो क्या होगा यह सोचकर ही डर लगता है। क्योंकि अभी तो वह लोग भी पानी देते हैं जिनके यहां नल भरपूर आ रहे हैं, लेकिन गर्मी में उनके यहां भी पानी का खर्च बढ़ेगा तो क्या करेंगे।