जमानत में मार्कशीट रखो, पास हो जाओ तब पेमेंट करो
ग्वालियरPublished: Feb 09, 2023 01:57:36 am
गिरोह में मुनीम से लेकर बॉक्सर तक शामिल


जमानत में मार्कशीट रखो, पास हो जाओ तब पेमेंट करो
ग्वालियर। स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने वालों ने खरीदारों से ताल ठोककर कहा था जो पेपर थमा रहे हैं उसमें एक प्रश्न भी बाहर जाए तो पैसा मत देना। लेकिन खरीदार एडवांस में पूरा देने को राजी नहीं थे, तो पेपर गिरोह ने खरीदारों से डील की पेपर के बदले उन्हें आंठवी, 10 और 12 वीं की मार्कशीट जमानत के तौर पर देना पड़ेगी। परीक्षा पास होने पर पैसा देंगे तब मार्कशीट वापस मिलेंगी।