scriptPaper deal: keep marksheet in bail, pass then pay | जमानत में मार्कशीट रखो, पास हो जाओ तब पेमेंट करो | Patrika News

जमानत में मार्कशीट रखो, पास हो जाओ तब पेमेंट करो

locationग्वालियरPublished: Feb 09, 2023 01:57:36 am

Submitted by:

Puneet Shriwastav

गिरोह में मुनीम से लेकर बॉक्सर तक शामिल

Female constable arrived as examinee, returned
जमानत में मार्कशीट रखो, पास हो जाओ तब पेमेंट करो
ग्वालियर। स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने वालों ने खरीदारों से ताल ठोककर कहा था जो पेपर थमा रहे हैं उसमें एक प्रश्न भी बाहर जाए तो पैसा मत देना। लेकिन खरीदार एडवांस में पूरा देने को राजी नहीं थे, तो पेपर गिरोह ने खरीदारों से डील की पेपर के बदले उन्हें आंठवी, 10 और 12 वीं की मार्कशीट जमानत के तौर पर देना पड़ेगी। परीक्षा पास होने पर पैसा देंगे तब मार्कशीट वापस मिलेंगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.