scriptParents not showing interest in RTE admission process, only 30 percent | आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में रुचि नहीं दिखा रहे अभिभावक, 3 साल से 30 प्रतिशत ही भर रहीं सीटें | Patrika News

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में रुचि नहीं दिखा रहे अभिभावक, 3 साल से 30 प्रतिशत ही भर रहीं सीटें

locationग्वालियरPublished: Mar 19, 2023 08:17:27 pm

Submitted by:

Rahul Thakur

निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 13 मार्च से शुरू, अंतिम तिथि 23 मार्च

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में रुचि नहीं दिखा रहे अभिभावक, 3 साल से 30 प्रतिशत ही भर रहीं सीटें
आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में रुचि नहीं दिखा रहे अभिभावक, 3 साल से 30 प्रतिशत ही भर रहीं सीटें
ग्वालियर. शिक्षा से वंचित एवं कमजोर वर्ग के आवेदक के लिए शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सत्र 2023-24 में प्रायवेट स्कूलों नि:शुल्क प्रवेश की प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई है। लेकिन छात्र व अभिभावक उसमें रूचि नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि 13 मार्च से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन में अब तक 1217 आवेदन आए हैं, इसमें 348 ने वैरिफेक्शन कराया है। जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च है। बीते वर्ष भी 9987 सीटों में से सिर्फ 2884 पर ही प्रवेश हुआ था। शहर के निजी विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन, ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 28 मार्च तक और एडमिशन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2023 तक होगी। वहीं दूसरा चरण 13 अप्रैल से शुरू और ऑनलाइन लॉटरी 25 अप्रैल से की जा सकेगी। वहीं बीते वर्ष की तरह इस साल भी नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया में कोविड-19 से माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ हुए बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
17 अप्रेल 2023 से होगी आयु की गणना
नर्सरी, केजी -1 और केजी-2 कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष और कक्षा-1 मे प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष से अधिकतम 7 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आयु के संबंध में मूल प्रति से मिलान न करने की स्थिति में अथवा मूल प्रति प्रस्तुत न करने की स्थिति में आवेदक को अपात्र माना जाएगा। सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदक की आयु की गणना 17 अप्रैल 2023 की स्थिति में की जाएगी। आवेदक द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र में अंकित तिथि ही ऑनलाइन आवेदन में दर्ज की जाएगी।
आरटीई के लिए हैं 10 हजार सीटें
निजी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के अधिकार योजना के तहत इस बार 10 हजार सीटों पर करीब 1198 नि:शुल्क एडमिशन दिए जाने की बात शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कही है। वहीं बीते वर्ष 1100 स्कूलों में से 9987 छात्रों के लिए सीटें रखी गई थी। जिसमें से 2884 छात्रों ने एडमिशन लिया।
इस तरह आवेदन कर सकेंगे छात्र व अभिभावक
आवेदक 13 से 23 मार्च तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं, फार्म के साथ पात्रता संबंधित आधार,जन्मप्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र व राशनकार्ड सहित अन्य दस्तावेज अपलोड करना होगा, दस्तावेजों का सत्यापन संकुल केन्द्र वाले स्कूल में अधिकृत सत्यापनकर्ता अधिकारी से करवाना होगा। आरटीई में नि:शुल्क प्रवेश के लिए जिस केटेगरी या निवास क्षेत्र के माध्यम से प्रवेश चाहा है, उस केटेगरी और निवास प्रमाण का सत्यापन,संबंधित मूल प्रमाण-पत्र से किया जाएगा,लाटरी के पूर्व ही दस्तावेज सत्यापन हो जाने से आवेदकों को स्कूल आवंटित होने के बाद दस्तावेजों की त्रुटि या अभाव में, एडमिशन निरस्त होने की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या या कठिनाई होने पर डीपीसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 28 मार्च 2023 को पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से छात्रों को निजी स्कूलों में सीट का आवंटन किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया के बाद आवंटित सीट की जानकारी आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। ऑनलाइन लॉटरी की सूची आरटीई पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी।
आरटीई में कम एडमिशन की वजह
-शिक्षा विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार न किया जाना।
-आए दिन सर्वर डाउन होने व मोबाइल पर समय पर ओटीपी न आना।
-विद्यार्थी व अभिभावकों को पंसद का स्कूल न मिलना।
-पोर्टल पर स्कूल की सही मैप नहीं दिखाए जाना।
-विभिन्न दस्तावेज मांगे जाने से कई बार दस्तावेजों की भी कमी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.