महाराजबाड़े को स्मार्ट बनाने की प्लानिंग पर पार्किंग का पलीता, आधी सड़क घेरी
ग्वालियरPublished: Feb 26, 2022 06:37:49 pm
महाराज बाड़े को सुंदर बनाने की प्लानिंग पर वाहन पार्किंग का कारोबार पलीता लगा रहा है। बाजार की एक सड़क पर फुटपाथ बाजार तो तीन तरफ वाहन पार्किंग का कारोबार...


महाराजबाड़े को स्मार्ट बनाने की प्लानिंग पर पार्किंग का पलीता, आधी सड़क घेरी
ग्वालियर. महाराज बाड़े को सुंदर बनाने की प्लानिंग पर वाहन पार्किंग का कारोबार पलीता लगा रहा है। बाजार की एक सड़क पर फुटपाथ बाजार तो तीन तरफ वाहन पार्किंग का कारोबार चल रहा है। बाजार व्यवस्थित रहे इसीलिए यहां आने वाले वाहनों को पार्क करने का ठेका दिया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था सुधरे, लेकिन पार्किंग ठेकेदारों की मनमर्जी के चलते हालात बदतर हो रहे हैं। चाहे दो पहिया पार्किंग हो या चार पहिया पार्किंग हर तरफ ठेकेदार मनमर्जी पर उतर आए हैं। पार्किंग के बाहर भी वाहन खड़े करवाकर पैसे वसूले जा रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क पर जाम के हालात बनने लगे हैं। इसको लेकर न तो पुलिस रोकाटोकी कर रही है और न ही नगर निगम। जाहिर है कारोबार दोनों की साठगांठ से चल रहा है।