ट्रेडिशनल ड्रेस पहन पार्टिसिपेंट्स ने थिरकाए कदम
थिंक एंड सपोर्ट का कार्यक्रम

ग्वालियर.
कालो कूद पड़ो मेला मा..., छाप तिलक सब छीनी..., ये मेरा इंडिया... आदि सॉन्ग्स पर पार्टिसिपेंट्स ने डांस के माध्यम से खूब तालियां बटोरीं। मौका था थिंक एंड सपोर्ट की ओर से नव वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सेकंड ऑडिशन का। इस दिन सोलो एवं ग्रुप डांस के माध्यम से बच्चों ने समां बांधा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुन्नालाल गोयल एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुकेश जैन, आकाश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय गुप्ता ने की।
प्रतिभागियों ने किया कला का प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि आओ मनाये भारतीय नववर्ष सीजन 5 को मनाने के लिए 80 विद्यालयों और कॉलेज के लगभग 1000 प्रतिभागियों ने 12 प्रतियोगिताएं में रजिस्ट्रशन कराया है, जिसमें से 500 प्रतिभागियों ने 1 मार्च को रेडियंट स्कूल में फ स्र्ट राउंड ऑडिशन में प्रतियोगियो नेअपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में रविवार को सेकंड ऑडिशन हुआ, जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी अतिथियों को स्नेह स्मृति देकर संस्था के फ ाउंडर अनिल कांत और हर्ष बंसल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजा बाथम, विकाश सूर्यवंशी, ऋ षभ शर्मा, शंकर परदी, सुकन्या शर्मा, संध्या मौर्या, शालू शर्मा, रितिका पिंगोलिया, आकांक्षा, सुनीता सोनी, शालिनी शर्मा, रितिका पाल उपस्थित रहे। मंच संचालन शिवानी गुप्ता और पूजा शर्मा ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज