scriptकॉम्पीटिशन में 60 से अधिक बच्चों का रहा पार्टिसिपेशन | Participation of more than 60 children in the Competition | Patrika News
ग्वालियर

कॉम्पीटिशन में 60 से अधिक बच्चों का रहा पार्टिसिपेशन

डॉक्टर, वकील, क्रांतिकारी, आर्मी मैन बन बच्चों ने न सिर्फ अपने जज्बे को दिखाया, बल्कि उपस्थित लोगों के बीच डायलॉग डिलीवरी कर सभी का दिल भी जीता। मौका था सिंधु विकास परिषद की ओर से आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का।

ग्वालियरApr 15, 2019 / 07:59 pm

Harish kushwah

Fancy dress competition

Fancy dress competition

ग्वालियर. डॉक्टर, वकील, क्रांतिकारी, आर्मी मैन बन बच्चों ने न सिर्फ अपने जज्बे को दिखाया, बल्कि उपस्थित लोगों के बीच डायलॉग डिलीवरी कर सभी का दिल भी जीता। मौका था सिंधु विकास परिषद की ओर से आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राची रिंकेश वैश्य एवं विशिष्ट अतिथि फैशन डिजाइनर शिवानी राजीव राय सक्सेना उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ वीके कुंदवानी ने की।
दो ग्रुप में रहा कॉम्पीटिशन

कॉम्पीटिशन में दो ग्रुप बनाए गए थे। पहले ग्रुप में 3 से 5 वर्ष तथा दूसरे ग्रुप में 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया था। इसमें बच्चे अपनी थीम के अकॉर्डिंग ड्रेस में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों ग्रुप के विनर्स को पुरस्कृत किया गया एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। ग्रुप ए में फर्स्ट पंकज भाटिया, सेकेंड मंत्रिता शर्मा एवं थर्ड आरोही वासवानी रहीं। इसी प्रकार ग्रुप बी में प्रथम स्थान आंचल अग्रवाल का, दूसरा मयंक खरे और तीसरा स्थान अथर्व शर्मा का रहा। संचालन डॉ. कुंदवानी ने किया एवं आभार ओमप्रकाश कुकरेजा ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो