रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने कोई भी ऐसा चार्ज नहीं लगाया है, जिससे यह बताया जा सके कि कौन सी ट्रेन में यात्रियों के लिए जनरल टिकट की सुविधा है। इसके चलते यात्री गफलत में रहते हैं। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों साढ़े आठ लाख के जनरल टिकट बन रहे हैं। इसमें से लगभग एक लाख 30 हजार के टिकट एटीवीएम से बनाए जाते हैं।
इनमें नहीं है जनरल टिकट
पंजाब मेल, छत्तीसगढ़, झेलम, उत्कल, कर्नाटका, हीराकुंड एक्सप्रेस, पातालकोट, मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, तमिलनाड़ु, दक्षिण एक्सप्रेस, दादर अमृतसर, सचखंड, इस तरह से लगभग 20 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा नहीं है।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल का कहना है कि अभी कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट मिल रहे हैं। 11 जुलाई से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट मिलने लगेंगे। यात्री यात्रा करने से पहले कंफर्म कर ही ट्रेन में यात्रा करें।
आज रेलवे ने किया 188 ट्रेनों को कैंसिल, कई डायवर्ट
12 जून 2022 को रेलवे ने कुछ 188 ट्रेनों को कैंसिल किया है। कुल 13 ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया गया है. इनमें 01037, 03191, 03298, 04133, 05141, 08094, 08097, 12842, 12857, 12859, 12869, 17647 और 22638 ट्रेन नंबर शामिल है. वहीं आज रेलवे ने कुल 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया है. इसमें ट्रेन नंबर है 13012, 13012, 13012, 13054, 13173,14863, 14863, 14887, 14887 और 14887 शामिल है।